!!अनिल एस साक्षी!!
उन पर आरोप हैं कि इन्होंने बाढ़ राहत का सामान बांटने के लिए सेना की एक बचाव नौका को ही हाइजैक कर लिया. सोशल मीडिया में घूम रहे एक वीडियो में मलिक और उनके साथियों को राहत और बचावकर्मियों से नाव खाली कराते हुए देखा गया है. यही नहीं, इस वीडियो में इन लोगों को सेना की नाव पर सवार एक बीमार महिला को भी जबरन उतारते हुए देखा गया, ताकि वे इसका इस्तेमाल खुद के चलाये जा रहे राहत कार्य में कर सकें. इस वीडियो को बाद में एक अंग्रेजी न्यूज चैनल ने भी दिखाया था. इसमें मलिक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कश्मीरी नहीं चाहते हैं कि सेना कश्मीर में राहत और बचाव कार्य जारी रखे.

