10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#AUSvIND: पहले मैच में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारतीय महिला टीम ने दी शिकस्त

<figure> <img alt="बीबीसी" src="https://c.files.bbci.co.uk/0D32/production/_110987330_gettyimages-1202227021.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PETER PARKS/Getty Images</footer> </figure><p>भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को सिडनी में खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले मुक़ाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया.</p><p>भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुक़सान पर […]

<figure> <img alt="बीबीसी" src="https://c.files.bbci.co.uk/0D32/production/_110987330_gettyimages-1202227021.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PETER PARKS/Getty Images</footer> </figure><p>भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को सिडनी में खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले मुक़ाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया.</p><p>भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुक़सान पर 132 रन बनाये थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवर में 115 रन ही बना सकी.</p><p>मेज़बान टीम के लिए एलिसा हीली ने 35 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली.</p><p><a href="https://twitter.com/PTI_News/status/1230812676726476800">https://twitter.com/PTI_News/status/1230812676726476800</a></p><p>उनके अलावा सिर्फ़ एश्ले गार्डनर ही दहाई के आँकड़े तक पहुँच सकीं. उन्होंने 34 रन बनाए.</p><p>भारत के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.</p><p>उन्होंने चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए. लेकिन वे हैट्रिक से चूक गईं. पूनम को इस मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब भी दिया गया.</p><p>उनके अलावा शिखा पांडे ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया.</p><figure> <img alt="बीबीसी" src="https://c.files.bbci.co.uk/ECFC/production/_110986606_gettyimages-1207714271.jpg" height="799" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>इससे पहले भारतीय टीम दीप्ति शर्मा के नाबाद 49 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को एक साधारण लक्ष्य ही दे सकी थी.</p><p>दीप्ति ने 46 गेंदों की पारी में तीन चौके मारे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा ने 15 गेंदों पर पाँच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली.</p><p>भारतीय टीम ने शुरुआत तो तूफ़ानी अंदाज़ में की थी, लेकिन 5वें, 6ठे और 7वें ओवर में गिरे 3 विकेटों के कारण रनों की वो रफ़्तार कायम नहीं रह सकी.</p><p>हालांकि इसके बाद 5वें विकेट के लिए वेदा कृष्णामूर्ति और दीप्ति शर्मा ने मिलकर 32 रनों की साझेदारी की.</p><p>सोशल मीडिया पर लेग स्पिनर पूनम यादव के प्रदर्शन की काफ़ी चर्चा हो रही है. शुक्रवार को मैच के बाद उनका नाम ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में भी शामिल रहा.</p><p>भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कहा था कि ‘हम सिडनी में पहले बॉलिंग करना चाहते थे लेकिन टॉस आपके हाथ में नहीं होता. हम बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम यहाँ तीन स्पिनर्स के साथ उतरे हैं. हमें उम्मीद है कि नतीजे अच्छे होंगे.'</p><p>वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर कहा था कि ‘हमें नहीं मालूम की परिस्थितियां कैसी होंगी इसलिए हम पहले बॉलिंग करना चाहेंगे. मोली स्टर्नो को सीधे टीम में शामिल किया गया है तो उम्मीद है कि वे अच्छा कर सकेंगी. मौसम को लेकर भी कुछ हलचल है लेकिन यह उतनी बड़ी बात नहीं है.'</p><p>भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच के दौरान स्मृति मंधाना चोटिल हो गई थीं. उनके कंधे में चोट आई है और इसकी वजह से मैच के बीच ही उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था.</p><p>भारतीय महिला टीम का अगला मैच 24 फ़रवरी को पर्थ में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel