बर्लिन: यूरोपिय देश जर्मनी का जर्मन सिटी स्थित हनाउ इलाका गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. लगातार हो रही गोलीबारी की वजह से लोग दहशत में आ गए और वहां अफरा-तफरी मच गयी. भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में लोग जान बचाने के लिए जिधर रास्ता मिला, भागे. जब गोलीबारी थमी तो पता चला कि आठ लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं.
दो बंदूकधारियों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है. जर्मन सिटी स्थित हनाउ के शीशा बार के आसपास काफी संख्या में लोग मौजूद थे. तभी दो अज्ञात हमलावरों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Mass shooting in German city leaves 8 dead, several critically injured: Report
Read @ANI Story | https://t.co/EcPIvRHeTY pic.twitter.com/QVIO3Yc4h9
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2020
हमले के बाद दोनों बंदूकधारी मौके से भागने में कामयाब रहे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चला रही है.
गोलीबारी की घटना की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक ना तो बंदूकधारियों के विषय में कोई सूचना मिल पायी है और ना ही घटना के पीछे के कारणों का पता चल सका है. पुलिसकर्मियों ने फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है और घटना की छानबीन में जुट गयी है.