<p>टीवी रियालिटी शो बिग बॉस के इस सीज़न की अच्छी ख़ासी चर्चा है. सितंबर में शुरू हुए इस रियालिटी शो का फ़िनाले शनिवार 15 फरवरी को हो रहा है. </p><p>छह फ़ाइनलिस्ट हैं- सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ गिल, आरती सिंह, आसिम रियाज़, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई.</p><p>चर्चित रियालिटी शो बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण बिग बॉस का ये 13वाँ सीजन है और इसे अब तक का सबसे लोक्रपिय सीज़न माना जा रहा है.</p><p>बिग बॉस की अच्छी टीवी रेटिंग के अलावा भी इस बिग बॉस को लोकप्रिय बनाने में विवाद, धक्का-मुक्की, अफ़ेयर्स और लड़ाई-झगड़े की भी भूमिका रही.</p><p>बिग बॉस को लेकर सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चाएँ हुई और ये कार्यक्रम वहाँ लगातार ट्रेंड में रहता है.</p><h1>नए प्रयोग</h1><p>इस बिग बॉस की शुरुआत सितंबर में हुई तो कहा गया कि पहला फ़िनाले चार सप्ताह में ही होगा. फिर उसमें नए लोग जुड़ेंगे और सफ़र आगे बढ़ेगा.</p><p>नए प्रयोग के तहत बिग बॉस शुरू होने पर अभिनेत्री अमीषा पटेल को बिग बॉस की मालकिन बनाकर भेजा गया, जो घरवालों से काम कराने वाली थी.</p><p>लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि अमीषा पटेल सिर्फ़ शुरुआती एपिसोड में दिखाई दीं और फिर वो लापता हो गईं. चार सप्ताह में फ़िनाले की बात भी बस बात में ही नज़र आई.</p><p>दरअसल नए प्रयोगों की घोषणा के बाद लोगों में उत्साह तो आया, लेकिन आख़िरकार बिग बॉस अपने पुराने पैटर्न पर ही आ गया. ये ज़रूर है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कंटेस्टेंट इस सीजन में आए.</p><p>वाइल्ड कार्ड एंट्री में भी कई लोग आए और लंबे समय तक टिके भी. कुल मिलाकर नए प्रयोग के नाम पर शुरुआत में कुछ नया करने की कोशिश तो हुई लेकिन उसका बहुत लाभ नहीं हुआ.</p><h1>धक्का-मुक्की लड़ाई-झगड़े</h1><p>इस बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़े ने नए रिकॉर्ड बनाए. बिग बॉस के इस सीज़न में जितनी लड़ाइयाँ हुई हैं, शायद पहले किसी बिग बॉस सीज़न में नहीं हुई हैं. छोटी-मोटी लड़ाइयाँ तो हर सीज़न में हुई, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीच लड़ाई ने हर सीमा पार कर ली.</p><p>बिग बॉस की शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे और दोनों की अच्छी बॉन्डिंग भी दिख रही थी. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए और फिर दोनों में लड़ाइयाँ शुरू हुईं. एक-दूसरे पर चीखने से शुरू हुई लड़ाई धक्का-मुक्की तक पहुँच गई.</p><p>दोनों ने कई मौक़े पर एक-दूसरे को धक्का दिया. पहले बिग बॉस में ये नियम था कि किसी भी तरह फिज़िकल होने पर उस कंटेस्टेंट को घर से निकाल दिया जाता था. लेकिन इस विवाद और लड़ाई झगड़े ने बिग बॉस के प्रति रुचि पैदा की और उसकी टीआरपी भी अच्छी रही.</p><p>शायद यही वजह थी कि बिग बॉस ने इन दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्हें चेतावनी देकर या फिर नॉमिनेट करके छोड़ दिया गया. इस बार बिग बॉस में गाली गलौच भी ख़ूब हुई. न सिर्फ़ कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को गालियाँ दीं बल्कि परिजनों को भी नहीं बख़्शा.</p><p>एक-दूसरे के साथ टीवी सीरियल में काम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में भी ख़ूब लड़ाइयाँ हुईं. दोनों ने एक-दूसरे पर तरह-तरह के लांछन लगाए. बात यहाँ तक पहुँची कि रश्मि देसाई के ब्वॉय फ़्रेंड अरहान से सिद्धार्थ की जमकर लड़ाई हुई. रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ल ने एक-दूसरे पर चाय फेंकी और सिद्धार्थ ने अरहान की शर्ट फाड़ दी.</p><p>लड़ाई झगड़े के दौरान सबसे ख़राब स्थिति उस समय पहुँच गई जब टीवी कलाकार विशाल आदित्य सिंह और उनकी पूर्व गर्लफ़्रेंड रही मधुरिमा में जम कर लड़ाई हुई और उसका अंत ये हुआ कि मधुरिमा ने फ़्राइंग पैन से विशाल को पीट दिया.</p><p>किसी भी बिग बॉस में ऐसा नहीं हुआ था. आख़िरकार मधुरिमा को इस व्यवहार के लिए बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया. इस बार सबसे ज़्यादा लड़ाइयाँ की सिद्धार्थ शुक्ला ने, जिनकी आसिम रियाज़ के अलावा रश्मि देसाई, अरहान, पारस छाबड़ा, विशाल आदित्य सिंह, सिद्धार्थ डे से भी जम कर लड़ाई हुई.</p><h1>अफ़ेयर्स</h1><p>लेकिन ऐसा नहीं है कि इस बार बिग बॉस में सिर्फ़ लड़ाइयाँ हुईं. बिग बॉस में प्यार का मौसम भी आया. सबसे ज़्यादा चर्चा हुई सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के संबंधों की. आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना ने तो एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार भी किया.</p><p>पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती भी ख़ूब चर्चा में रही. दोनों ने प्यार से इनकार तो किया, लेकिन साथ में ये भी कहा कि वे बाहर जाकर अपने रिश्तों के बारे में विचार करेंगे. पारस छाबड़ा की गर्ल फ़्रेंड आकांक्षा को लेकर भी उनसे ख़ूब सवाल पूछे गए.</p><p>बिग बॉस के एंकर सलमान ख़ान ने पारस छाबड़ा की जमकर क्लास ली, तो हिमांशी और आसिम को भी सावधान किया. साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ को भी शहनाज़ के साथ रिश्ते को लेकर सचेत किया.</p><p>एक ओर जहाँ हिमांशी और आसिम के प्यार की ज़बरदस्त चर्चा हुई और इसलिए हुई कि हिमांशी ने अपना पहले का रिश्ता छोड़कर आसिम के लिए अपनी भावनाओं का इज़हार किया. लेकिन साथ में ये भी कह गईं कि वे आसिम के बारे में और जानकारी लेकर ही कोई फ़ैसला करेंगी.</p><p>शहनाज़ और सिद्धार्थ के रिश्तों में ये बात भी उठी कि शहनाज़ शो के लिए ऐसा कर रही हैं, तो दूसरी ओर सिद्धार्थ ने भी ये स्पष्ट किया कि उनकी शहनाज़ से अच्छी दोस्ती है. </p><p>रश्मि देसाई के ब्वॉय फ़्रेंड अरहान के बिग बॉस में आने के बाद से मामला थोड़ा और रोचक हुआ. ये अलग बात है कि बीच-बीच में सिद्धार्थ और रश्मि के झगड़े भी हुए. </p><p>इस बिग बॉस में पहली बार ये भी हुआ कि कंटेस्टेंट्स की निजी ज़िंदगी की भी ख़ूब चर्चा हुई. सलमान ख़ान ने एक बार अरहान के शादी शुदा होने और एक बच्चे के बाप होने का भी मामला उठा दिया. जिस कारण रश्मि देसाई के साथ उनके रिश्तों में खटास आनी शुरू हुई. और आख़िरकार अब रश्मि देसाई ने ये कहना शुरू कर दिया कि उनका और अरहान का रिश्ता अब नहीं है.</p><p>हिमांशी और आसिम रियाज़ के साथ ही सिद्धार्थ और शहनाज़ के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर ख़ूब बहस हुई और Sidnaaz ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया.</p><h1>अंडर डॉग</h1><p>कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती भी छह फ़ाइनलिस्ट में शामिल हैं. किसी ने ये नहीं सोचा था कि आरती फ़ाइनल में पहुँचेंगी.</p><p>लेकिन आरती के खेल की सलमान ख़ान ने भी तारीफ़ की. हालांकि आरती पर ये भी आरोप लगे कि वो हर मामलों में टांग अड़ाती है.</p><p>इसका दूसरा पक्ष ये है कि शायद इसी वजह से उन्हें फुटेज भी मिली. आरती का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जोड़ा गया.</p><p>आरती की भाभी कश्मीरा शाह जब बिग बॉस में कुछ दिनों के लिए आईं तो उन्होंने आरती से ये तक कह दिया कि उनकी शादी सिद्धार्थ से क्यों नहीं हो सकती.</p><p>बाद में आरती से भी कई बार सिद्धार्थ से रिश्ते को लेकर सवाल पूछे गए. </p><p>आरती के अलावा टीवी इंडस्ट्री की माहिरा शर्मा भी टॉप 7 में पहुँचने में कामयाब रहीं. माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं.</p><p>उनके बारे में ये भी कहा गया कि वे पारस के बिना शो में कुछ भी नहीं. हालांकि माहिरा कभी भी इससे सहमत नहीं हुईं.</p><p>मामला जो भी हो पारस ने कई नामी-गिरामी चेहरों को पछाड़ते हुए आख़िरी सात कंटेस्टेंट्स में जगह बनाई.</p><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
बिग बॉस का ये सीज़न इतना ख़ास क्यों है
<p>टीवी रियालिटी शो बिग बॉस के इस सीज़न की अच्छी ख़ासी चर्चा है. सितंबर में शुरू हुए इस रियालिटी शो का फ़िनाले शनिवार 15 फरवरी को हो रहा है. </p><p>छह फ़ाइनलिस्ट हैं- सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ गिल, आरती सिंह, आसिम रियाज़, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई.</p><p>चर्चित रियालिटी शो बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण बिग बॉस का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement