<p>उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वज़ीरगंज सीजेएम कोर्ट परिसर में गुरुवार को एक वकील के ऊपर हमला हुआ.</p><p>देसी बम से हुए हमले में कई अन्य वकील भी घायल हुए हैं. इस घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची.</p><p>कथित तौर पर ये हमला लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी को निशाना बनाकर किया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, देसी बम वकील संजीव लोधी के चैंबर पर फेंका गया, उन्होंने इसके लिए किसी दूसरे वकील पर आरोप लगाया है. </p><p>पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उनके मुताबिक़ प्रथम द्रष्ट्या यह मामला वकीलों के बीच आपसी रंजिश की वजह भी हो सकती है.</p><h1>आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, 14 की मौत</h1><p>फ़िरोज़ाबाद के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक में हुई टक्कर में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और 30 से ज़्यादा घायल हैं.</p><p>बस दिल्ली से बिहार के मोतीहारी जा रही थी. </p><p>फ़िरोज़ाबाद के पुलिस अधीक्षक सचींद्र पटेल ने बीबीसी को बताया कि अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो हुई है. </p><p>एसपी सचींद्र पटेल के मुताबिक़, "बस में सवार 13 यात्री और एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है. बीस से पचीस लोग घायल हैं जिनका सैफ़ई के अस्पताल में इलाज चल रहा है. बुधवार को ही एक और दुर्घटना हुई थी और उसके यात्री भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए अभी घायलों की सही संख्या पता नहीं लग पा रही है. बस में क़रीब पचास लोग सवार थे."</p><p>अस्पताल के मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर विश्वदीपक के अनुसार 13 लोग मृत हालत में लाए गए थे और 31 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>
लखनऊ: कोर्ट में वकील पर देसी बम से हमला
<p>उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वज़ीरगंज सीजेएम कोर्ट परिसर में गुरुवार को एक वकील के ऊपर हमला हुआ.</p><p>देसी बम से हुए हमले में कई अन्य वकील भी घायल हुए हैं. इस घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची.</p><p>कथित तौर पर ये हमला लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी को निशाना बनाकर किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement