21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल क्या मोदी का विकल्प नहीं, उन जैसे ही हैं?

<figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/1751D/production/_110871559_059744046-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>अंग्रेज़ी के पैट्रीअटिज़्म शब्द को हिन्दी में देशभक्ति कहा जाता है. ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी के अनुसार किसी एक देश से प्रेम, उसके हित और रक्षा को देशभक्ति कहा गया है. लेकिन उसी डिक्शनरी में ब्रिटिश लेखक सैमुअल जॉनसन का एक कोट (उद्धरण) भी है. डॉ जॉनसन देशभक्त […]

<figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/1751D/production/_110871559_059744046-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>अंग्रेज़ी के पैट्रीअटिज़्म शब्द को हिन्दी में देशभक्ति कहा जाता है. ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी के अनुसार किसी एक देश से प्रेम, उसके हित और रक्षा को देशभक्ति कहा गया है. लेकिन उसी डिक्शनरी में ब्रिटिश लेखक सैमुअल जॉनसन का एक कोट (उद्धरण) भी है. डॉ जॉनसन देशभक्त को अराजक और बलवाई कहते थे. वो कहते थे कि ‘देशभक्ति लंपटों की आख़िरी शरणस्थली होती है’.</p><p>दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रवाद के मसले पर घेरा तो उन्होंने ख़ुद को ‘कट्टर देशभक्त’बताया. उन्होंने कई बार कहा कि बीजेपी उन्हें आतंकवादी कह रही है लेकिन वो ‘कट्टर देशभक्त’ हैं. 11 फ़रवरी को चुनावी नतीजे आए और आम आदमी पार्टी को ज़बरदस्त जीत मिली तो पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी दफ़्तर से अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल को ‘कट्टर देशभक्त बताया. </p><p>यह वैसा ही है जैसे कोई आशिक़ घोषणा करे कि वो कट्टर आशिक़ है लेकिन क्या आशिक़ी और कट्टरता एक साथ रह सकती है? बीएचयू के हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर आशीष त्रिपाठी कहते हैं, ”प्रेम करने वाला कट्टर नहीं हो सकता. वो चाहे देश से प्रेम करे या अपनी प्रेमिका से. या तो वो कट्टर होगा या प्रेमी. कट्टरता में हिंसा, प्रतिशोध और संकीर्णता की प्रधानता होती है बल्कि इसमें स्वयंभू बनने की भी मंशा होती है.” </p><p>नेहरू और गांधी की देशभक्ति और संघ के प्रमुख रहे गोलवलकर की देशभक्ति में फ़र्क़ था. गोलवलकर के राष्ट्रवाद को उनकी किताब ‘बंच ऑफ थॉट्स’ में पढ़ें तो काफ़ी कुछ समझ में आता है. गोलवलकर की देशभक्ति में हिंदू तौर-तरीक़ों को लेकर श्रेष्ठता का भाव है. दूसरी तरफ़ गांधी और नेहरू की देशभक्ति में विविधता और खुलापन है. संकीर्णता नहीं है. केजरीवाल ख़ुद को कट्टर देशभक्त कहते हैं तो उनकी कट्टरता गांधी और नेहरू की देशभक्ति की लाइन से बिल्कुल अलग हो जाती है. </p><p>बीएचयू में राजनीतिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर आरपी पाठक कहते हैं कि इतालवी तानाशाह बेनितो मुसोलिनी भी ख़ुद को ‘कट्टर देशभक्त’ कहता था. प्रोफ़ेसर पाठक कहते हैं, ”एक कट्टर देशभक्त और एक कट्टर हिन्दू में कोई फ़र्क़ नहीं है क्योंकि एक कट्टर देशभक्त एक कट्टर हिन्दू भी हो सकता है. एक कट्टर ब्राह्मण भी हो सकता है. यह कट्टरता रुकती नहीं है.” </p><p>संकीर्णता, श्रेष्ठता का बोध और उसकी वजह से ‘दूसरों’ को हेय और घृणास्पद समझना एक सहज मानसिक प्रक्रिया है. मसलन, कोई हिन्दी भाषी कहे कि वो ‘कट्टर देशभक्त’ है तो ज़ाहिर है उसकी देशभक्ति में हिन्दी भाषा को लेकर भी कट्टरता होगी. वो हिन्दी भाषा के सामने तमिल, तेलुगू और मलयाली को कमतर आँकेगा. वो अपने खानपान और पहनावे को अपनी पहचान से जोड़कर देखेगा, और जो उसकी तरह नहीं खाते-पहनते-बोलते उन्हें वह ‘दूसरा’ या पराया मानेगा. </p><figure> <img alt="अरविंद केजरीवाल" src="https://c.files.bbci.co.uk/4085/production/_110871561_059520482-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>लेकिन आज़ादी की लड़ाई के समय अपने चरम पर पहुँची भारत की देशभक्ति की भावना इन संकीर्णताओं से ऊपर उठकर विकसित हुई है. </p><p>11 फ़रवरी की शाम अरविंद केजरीवाल भी जीत का जश्न मनाने अपने दफ़्तर में कार्यकर्ताओं के सामने आए तो ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए. मानो वो बीजेपी और पीएम मोदी को बता रहे हों कि वो जश्न के माहौल में भी ‘भारत माता की जय’ कहना नहीं भूलते. पीएम मोदी भी अपनी सभाओं और रैलियों में संबोधन की शुरुआत और अंत ‘भारत माता की जय’ से ही करते हैं. </p><p>जेएनयू में स्कूल ऑफ सोशल साइंस के प्रोफ़ेसर प्रवीण झा कहते हैं, ”अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में फ़र्क़ करना बहुत मुश्किल काम है. दोनों की राजनीति देखिए तो ऐसा लगता है कि एक गहरे मोदी हैं और दूसरे थोड़े हल्के मोदी हैं. अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी की राजनीति के विकल्प क़तई नहीं हो सकते. अरविंद में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो बीजेपी की सांप्रदायिक और हिन्दू बहुसंख्यकवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ खुलकर बोलें. दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा कैम्पेन देख लीजिए. दरअसल, अरविंद केजरीवाल के साथ मोदी समर्थक मतदाता असहज महसूस नहीं करते हैं.”</p><p>प्रवीण झा कहते हैं, ”दिल्ली का जनादेश मोदी की सांप्रदायिक नीतियों के ख़िलाफ़ नहीं है. अरविंद केजरीवाल पहले नेता थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया. अरविंद केजरीवाल ने सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों से ख़ुद को दूर रखा. अरविंद ने शाहीन बाग़ को अपने चुनावी कैम्पेन से इतना दूर रखा कि मानो वो दिल्ली का इलाक़ा ही नहीं है. इनकी देशभक्ति और राष्ट्रवाद बीजेपी के नैरेटिव के अलग नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने कभी नहीं कहा कि उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ़्ती को रिहा कर देना चाहिए. ये तो दूर की बात है. मैंने तो एक इंटरव्यू में उन्हें यह कहते हुए सुना कि दिल्ली पुलिस उनके नियंत्रण में होती तो शाहीन बाग़ दो घंटे में ख़़ाली करवा देते. ऐसा व्यक्ति मोदी का विकल्प कैसे हो सकता है?”</p><figure> <img alt="बीजेपी समर्थक" src="https://c.files.bbci.co.uk/B5B5/production/_110871564_059744518-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की रणनीति को चुनौती नहीं दी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में सोशल साइंस के प्रोफ़ेसर सतीश देशपांडे कहते हैं कि केजरीवाल ने इस चुनावी कैम्पेन में बीजेपी की नफ़रत की राजनीति का विरोध नहीं किया. वो कहते हैं, ”केजरीवाल के पूरे कैम्पेन से यही संदेश गया कि उन्हें सांप्रदायिक राजनीति से समस्या नहीं है लेकिन वो इस बात को खुलकर नहीं कहेंगे.”</p><p>सतीश देशपांडे कहते हैं, ”केजरीवाल चुनाव जीतने में माहिर हो गए हैं. लेकिन उन्हें तय करना होगा कि वो चुनाव जीतने की मशीन बनना चाहते हैं या देश की राजनीति में कोई निर्णायक भूमिका अदा करना चाहते हैं. बीजेपी और मोदी की जो राजनीतिक प्रतिबद्धता है उसका मुक़ाबला केजरीवाल अपनी राजनीति से कर पाएँगे इस पर पूरा संदेह है. मोदी और बीजेपी को लेकर जो डर है क्या उसकी काट केजरीवाल हैं? सबसे बड़ा सवाल यही है. बिजली और पानी सस्ता मुहैया कराने का काम कोई भी राजनीतिक दल कर सकता है. बीजेपी भी कर सकती है. लेकिन क्या अभी देश का लोकतंत्र केवल बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहा है? मोदी का विरोध करने वाले केजरीवाल की जीत से खुश हो सकते हैं लेकिन यह जीत फिर उसी डर में न बदल जाए.”</p><p>राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी का संसद से सड़क तक विरोध किया लेकिन कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली. यहाँ तक कि उसका वोट शेयर भी 2015 की तुलना में कम हो गया. जिस ओखला विधानसभा क्षेत्र के शाहीन बाग़ में सीएए का विरोध चल रहा है वहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर भी नहीं आई. ऐसा तब है जब यहाँ मुस्लिम वोट निर्णायक स्थिति में हैं. आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह ख़ान 70 हज़ार से ज़्यादा मतों से जीते. </p><p>प्रोफ़ेसर प्रवीण झा कहते हैं, &quot;अगर दिल्ली का जनादेश मोदी की नीतियों के ख़िलाफ़ होता तो जीत कांग्रेस की होती, न कि आम आदमी पार्टी की क्योंकि मोदी की नीतियों का मुखर विरोध राहुल गांधी ने किया है न कि अरविंद केजरीवाल ने. प्रोफ़ेसर झा कहते हैं कि इस बात का डर है कि एक मोदी को हराने की जल्दबाज़ी में कहीं दूसरा मोदी न तैयार कर दें&quot;.</p><p>वो कहते हैं, ”मोदी और केजरीवाल में कई समानताएँ हैं. दोनों को पार्टी के भीतर और बाहर विरोधी बर्दाश्त नहीं हैं. बीजेपी के भीतर कोई मोदी से सवाल करने वाला नहीं है तो आम आदमी पार्टी के भीतर भी नहीं है. दोनों का चुनावी अभियान व्यक्तिनिष्ठ होता है. इनके लिए कैबिनेट और सदन से बड़ा उनका अपना मन होता है. हम मोदी पर सेक्युलरिज़म को लेकर भरोसा नहीं कर सकते तो केजरीवाल के भरोसे भी नहीं छोड़ सकते.”</p><p>अरविंद केजरीवाल आठ फ़रवरी को मतदान के दिन अपने माता-पिता से वोट डालने के पहले आशीर्वाद लेने गए तो उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. </p><p>इसी तरह पीएम मोदी भी अपनी माँ से मिलने अहमदाबाद जाते हैं तो टीवी पर लाइव दिखाया जाता है. </p><p>केजरीवाल सात फ़रवरी को सीपी के हनुमान मंदिर गए और जाने के बाद लोगों को ट्वीट कर बताया कि हनुमान जी से उनकी बात हुई और हनुमान जी ने उनसे कहा कि वो अच्छा काम कर रहे हैं. </p><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें