23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस: सिंगापुर में खाली कराया गया बैंक, पढ़ें सभी अपडेट्स

<figure> <img alt="सिंगापुर में डीबीएस बैंक की सफाई करते कर्मचारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/17CB1/production/_110875479_ff91eda1-f429-4ad0-bd86-7b9da0ee2d27.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p> सिंगापुर के एक बड़े बैंक डीबीएस का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ये जानकारी मिलने के बाद बैंक को खाली कराना पड़ा और कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई.</p><p>उस वक़्त बैंक में एक फ्लोर पर […]

<figure> <img alt="सिंगापुर में डीबीएस बैंक की सफाई करते कर्मचारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/17CB1/production/_110875479_ff91eda1-f429-4ad0-bd86-7b9da0ee2d27.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p> सिंगापुर के एक बड़े बैंक डीबीएस का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ये जानकारी मिलने के बाद बैंक को खाली कराना पड़ा और कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई.</p><p>उस वक़्त बैंक में एक फ्लोर पर 300 कर्मचारी काम कर रहे थे. इन सभी कर्मचारियों को आज (बुधवार) को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. बैंक का दफ़्तर मरीना बे फाइनेंशियल सेंटर में 43वीं मंजिल पर है. </p><p>इससे पहले सिंगापुर में कोरोना वायरस के 47 मामले सामने आ चुके हैं. चीन के बाद कोरोना वायरस के मामलों की ये सबसे ज़्यादा संख्या है. </p><p>वहीं, वायरस के ख़तरे को देखते हुए चीन में 19 अप्रैल को होने वाली फॉर्म्यूला वन रेस को भी स्थगित कर दिया गया है. </p><p>इस रेस को संचालित करने वाले निकाय एफआईए ने कहा है कि स्टाफ, प्रतिभागियों और दर्शकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए गए हैं. उम्मीद है कि हालात सुधरने पर नई तारीख़ तय कर ली जाएगी. </p><p>चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 44,000 हज़ार तक पहुंच गई है और लगभग 20 देशों में इसके मामले पाए गए हैं. </p><p>डीबीएस बैंक के इस कर्मचारी की मंगलवार को जांच की गई थी और बुधवार को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-51427152?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कोरोना वायरस: चीन के वुहान शहर में फंसे एक भारतीय परिवार की आपबीती</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-51416910?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कोरोना वायरस से चीन की अर्थव्यवस्था को झटका </a></li> </ul><figure> <img alt="सिंगापुर में लोगों का तापमान मापा जा रहा है." src="https://c.files.bbci.co.uk/4819/production/_110875481_e410227c-441e-441d-bdd2-468cba74cd3c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>कर्मचारियों को दी जा रही है मदद</h1><p>बैंक ने एक बयान ज़ारी कर कहा है, ”सावधानी बरतते हुए प्रभावित फ्लोर खाली करके सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए बोल दिया गया है.”</p><p>बैंक का कहना है कि इस मुश्किल समय में बैंक संक्रमित कर्मचारी और उसके परिवार को हर तरह का सहयोग प्रदान करेगा. </p><p>इसके अलावा ये भी पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित कर्मचारी और किन लोगों के संपर्क में आया है. साथ ही इमारत में बाथरूम और लिफ़्ट जैसी जगहों को कीटाणुरहित किया गया है. </p><p>अन्य कर्मचारियों को थर्मामीटर, मास्क और सैनिटाइज़र जैसी चीजें दी जा रही हैं. बैंक ने कहा है कि एक मेडिकल हेल्पलाइन भी बनाई गई है. </p><p>सिंगापुर ने वायरस के ख़तरे को देखते हुए पिछले हफ़्ते ऑरेंज अलर्ट ज़ारी कर दिया है. इसका मतलब है कि बीमारी गंभीर स्तर पर है और आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे में फ़ैल रही है. </p><p>इसके चलते सभी कंपनियों और कई सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का तापमान भी मापा जा रहा है. </p><p>कोरोना वयारस के कारण चीन में अब तक 1100 लोगों की जान चुकी है. बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक चीन में पिछले दो हफ़्तों में अब तक के सबसे कम मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 2,015 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं. </p><figure> <img alt="चीन की फैक्ट्री में काम कर रहा कर्मचारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/12E91/production/_110875477_13c06e50-bf4f-4ad6-bb0b-a6e53ecd9fa1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>समूचा चीन कोरोना वायरस के ख़ौफ़ में जी रहा है.</figcaption> </figure><h1>WHO ने नाम दिया कोविड-19</h1><p>विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले ख़तरनाक कोरोना वायरस का अधिकारिक नाम कोविड-19 रखा है. </p><p>डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ये नई बीमारी दुनिया के सामने बड़ा ख़तरा बन गई है लेकिन इससे निबटने की वास्तविक संभावना भी है.</p><p>विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ टेडरोज़ अधान्योम गिबरेयेसोस ने बताया कि ये नाम इसलिए रखा गया है ताकि वायरस को किसी एक ख़ास क्षेत्र, जानवर या समूह से न जोड़ा जाए.</p><p>डब्ल्यूएचओ ने साल 2015 में दिशानिर्देश जारी किए थे जिनके तहत नए वायरस के नामों को जगहों से न जोड़ने की सलाह दी गई थी. इससे पहले इबोला और ज़ीका जैसे वायरसों का नाम उन जगहों के नाम पर रख दिया गया था जहां वो पहली बार मिले थे. अब इबोला और ज़ीका को वायरस का पर्यायवाची बन गए हैं. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-51431830?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कोरोना वायरस को रूसी मीडिया अमरीकी साज़िश क्यों बता रहा?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-51431937?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कोरोना से दहशत के बीच ये सामूहिक शादियां </a></li> </ul><figure> <img alt="बर्फ़ पर संदेश" src="https://c.files.bbci.co.uk/17198/production/_110861649_3220e127-5a8c-44c0-a89d-b4842acfa3d0.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>एक नदी पर जमी बर्फ़ पर कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले बताने वाले डॉ. ली वेनलियांग को श्रद्धांजलि देता संदेश</figcaption> </figure><p>इससे पहले मध्यपूर्व में मिले कोरोना वायरस का नाम मर्स यानी मिडिल इस्टर्सन रेसपिरेटरी सिंड्रोम रख दिया गया था. वहीं 1918-20 में फैली महामारी को स्पेनिश फ्लू का नाम दिया गया था. </p><p>डब्ल्यूएचओ को लगता है कि क्षेत्रों से वायरस को जोड़ना पूरे क्षेत्र के बारे में नकारात्मक राय बना सकती है. वहीं एच1एन1 संक्रमण को आम भाषा में स्वाइन फ्लू कहा गया था और इस नामांकरण की वजह से सुअरों के प्रति नकारात्मक नज़रिया बना था. </p><p>यही वजह है कि इस नए वायरस का नाम कोविड-19 रखा गया है जिसका अर्थ है कोरोना वायरस डिसीज़ और इसमें 19 साल 2019 के लिए हैं क्योंकि ये वायरस सबसे पहले 31 दिसंबर 2019 को पहचाना गया था.</p><h1>किसी बड़े आतंकी हमले से ख़तरनाक है ये वायरस</h1><figure> <img alt="चीन में फैला वायरस" src="https://c.files.bbci.co.uk/15F0/production/_110861650_b8f0a879-2bda-43da-ad3a-8eccda690c0d.jpg" height="351" width="624" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>इस वायरस की वजह से चीन में मरने वालों की तादाद एक हज़ार के आंकड़ें को पार कर गई है. बयालीस हज़ार से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं. अब तक दुनिया के 25 देशों में इसके मरीज़ मिल चुके हैं. </p><p>जिनेवा में दुनियाभर से आए चार सौ वैज्ञानिक और डॉक्टर इस नए वायरस के बारे में जानकारियां साझा करने और टीका विकसित करने के लिए जुट रहे हैं.</p><p>इस वायरस का स्रोत पता करने की भी कोशिश की जाएगी. अबी तक माना जा रहा है कि ये वायरस चमगादड़ों से किसी और जानवर के ज़रिए होता हुआ इंसानों तक पहुंचा है. </p><p>अभी तक इस वायरस का कोई इलाज या टीका नहीं है और डब्ल्यूएचओ बार-बार दुनियाभर के देशों से इससे जुड़ी जानकारियां साझा करने का आह्वान करता रहा है.</p><p>ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और जर्मनी में विशेषज्ञों के कई दल इस वायरस का टीका खोजने की कोशिश कर रहे हैं. आमतौर पर इस प्रक्रिया में सालों लगते हैं.</p><p>वहीं डॉ. टेडरोज़ का कहना है कि हम इस वायरस के सामने बिलकुल बेबस नहीं है. अगर अभी निवेश किया गया तो इससे निबटा जा सकता है.</p><h1>अर्थव्यवस्था पर भारी चोट</h1><figure> <img alt="वुहान में वीरान सड़क" src="https://c.files.bbci.co.uk/11D6A/production/_110866037_9e969df3-ceb1-4147-876f-9d294a0b18a5.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीका के फ़ेडरल रिज़र्व के चेयरमैन येरोमी पॉवेल ने कहा है कि चीन की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से हो रहा असर दुनियाभर की अर्थव्यवस्था तक भी पहुंच सकता है.</p><p>उन्होंने कहा कि अमरीका हालात पर नज़दीकी नज़र रख रहा है. इस वायरस की वजह से चीन की सैकड़ों कंपनियों पर असर हुआ है. इन कंपनियों का कहना है कि उन्हें अपने कारोबार चालू रखने के लिए क़र्ज़ की ज़रूरत होगी. </p><p>सबसे ज़्यादा असर यात्रा से जुड़ी कंपनियों पर हुआ है. वायरस की वजह से दुनियाभर के लोगों ने अपनी यात्राओं को या तो टाल दिया है या उनमें फेरबदल किया है. </p><p>वहीं उत्तर कोरिया ने भी अपने देश की सीमा की रक्षा के लिए सैकड़ों कर्मचारी तैनात किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास के मुताबिक ये लोग निगरानी रखने के लिए तैनात किए गए हैं. उत्तर कोरिया ने चीन के साथ सड़क, रेल और हवाई संपर्क को पहले ही काट लिया है. </p><p>वहीं दक्षिण कोरिया की मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ ये वायरस उत्तर कोरिया पहुंच चुका है.</p><h1>चीन ने कई अधिकारियों को हटाया</h1><p>वायरस के बाद के हालात से निबटने में नाकामी पर चीन ने कई शीर्ष अधिकारियों को पद से हटा दिया है.</p><p>हूबेई हेल्थ कमिशन के पार्टी सेक्रेटरी और कमिश्न के प्रमुख को भी नौकरी से हटा दिया गया है. ये पद से हटाए गए सबसे शीर्ष अधिकारी हैं. </p><p>हाल के दिनों में वायरस से निबटने के तरीक़े को लेकर चीनी अधिकारियों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.</p><p>इस वायरस के बारे में सबसे पहले चेतावनी देने वाले डॉक्टर की वुहान के अस्पताल में मौत के बाद देशभर में लोगों का ग़ुस्सा भड़का है.</p><p>सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों को जाँच करने के लिए वुहान भेजा है. </p><h1>हिल गया है चीन का समाज</h1><figure> <img alt="चीन के वुहान में खड़ी ट्रेनें" src="https://c.files.bbci.co.uk/8B20/production/_110861653_9f80b8b7-dfc4-4291-b1b2-7c6dc928534c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>वैज्ञानिक इस वायरस के फैलने की रफ़्तार को नापने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. ये नया वारयस मिलने के एक महीने कुछ दिन बाद चीन का समाज और राजनीतिक जगत भीतर तक हिला हुआ है.</p><p>इस सूक्ष्म जेनेटिक पदार्थ ने, जो शायद एक मिलीमटर का दस हज़ारवां या उससे भी छोटा हिस्सा हो, अब तक चीन में एक हज़ार से अधिक जानें ले ली हैं और अरबों डॉलर का नुक़सान किया है.</p><p>शहर के शहर बंद हैं. लगभग सात करोड़ लोग अपने घरों के भीतर क़ैद हैं. यातायात सेवाएं बंद है, लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है. </p><figure> <img alt="वुहान में सब्ज़ी बेचती एक महिला" src="https://c.files.bbci.co.uk/D940/production/_110861655_ec8566b7-6b62-4697-ae6a-1b4e1fab6d58.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था जो समाज पर नियंत्रण रखने की अपनी क्षमता पर ही टिकी है उसकी सीमाओं की परीक्षा भी इस वायरस ने ले ली है. </p><p>दुख और ग़ुस्से की सूनामी ने सेंसरशिप की सीमाओं को लांघ दिया है.</p><p>सरकार ने अपने नियंत्रण की हर इकाई को सक्रिय कर दिया है. सेना, मीडिया, हर स्तर के प्रशासन और यहां तक कि ग्राम सभाओं को इस वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में झोंक दिया गया है.</p><p>अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि चीन कब तक इस वायरस के प्रसार को रोक पाएगा, या रोक भी पाएगा या नहीं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें