29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल के गारंटी कार्ड में ये हैं 10 काम का वादा

<figure> <img alt="अरविंद केजरीवाल" src="https://c.files.bbci.co.uk/11D4B/production/_110853037_gettyimages-1194928963.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. </p><p>पहले 49 दिन और उसके बाद पांच साल तक सरकार चलाने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से पांच साल तक दिल्ली में सरकार चलाने के […]

<figure> <img alt="अरविंद केजरीवाल" src="https://c.files.bbci.co.uk/11D4B/production/_110853037_gettyimages-1194928963.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. </p><p>पहले 49 दिन और उसके बाद पांच साल तक सरकार चलाने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से पांच साल तक दिल्ली में सरकार चलाने के लिए तैयार हैं. </p><p>इस बार उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले दस वादों की गारंटी दी है. क्या हैं वो वादे जिन पर इस बार अरविंद केजरीवाल की सरकार को परखा जाएगा.</p><h3>1- जगमगाती दिल्ली</h3><p>सबको 24 घंटे लगातार बिजली, 200 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली मिलती रहेगी.</p><p>तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली.</p><h3>2- हर घर नल का जल</h3><p>हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी की सुविधा.</p><p>हर परिवार को 20 हज़ार लीटर मुफ्त पानी की योजना जारी रहेगी.</p><h3>3- देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था</h3><p>दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था.</p><h3>4-सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज </h3><p>दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के ज़रिए इलाज की समुचित सुविधा.</p><p><a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1218805926456483841">https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1218805926456483841</a></p><h3>5-सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था</h3><p>11 हज़ार से अधिक बसें और 500 किमी से ज़्यादा लंबी मेट्रो लाइनें. </p><p>महिलाओं के साथ साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा.</p><h3>6- प्रदूषण मुक्त दिल्ली</h3><p>वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम तीन घुना घटाने का लक्ष्य. </p><p>2 करोड़ से ज़्यादा पड़ लगाकार बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली. </p><p>स्वच्छ और अविरल होगी यमुना की धारा.</p><h3>7-स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली </h3><p>दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़ और सुंदर बनाएंगे.</p><h3>8-महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली</h3><p>सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती.</p><h3>9-मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां</h3><p>सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी का सुविधा.</p><h3>10-जहां झुग्गी वहीं मकान</h3><p>दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान. </p><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें