<figure> <img alt="श्रेयस अय्यर" src="https://c.files.bbci.co.uk/6957/production/_110776962_059598833-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>श्रेयस अय्यर के शानदार शतक के साथ-साथ केएल राहुल और विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने हैमिल्टन वनडे में न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य रखा है.</p><p>श्रेयस अय्यर 103 रन बनाकर आउट हुए. ये वनडे में उनका पहला शतक था. केएल राहुल ने 88 रन जबकि विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली.</p><p>भारत ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रन बनाए.</p><p>हैमिल्टन में तीन वनडे मैचों की सिरीज़ का पहला मैच हो रहा है. इससे पहले भारत पाँच टी-20 मैचों की सिरीज़ 5-0 से जीत चुका है.</p><p>न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया.</p><p>रोहित शर्मा और शिखर धवन की ग़ैर मौजूदगी में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को मौक़ा दिया. दोनों का ये पहला वनडे मैच था.</p><p>दोनों ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन ज़्यादा देर तक वे नहीं टिक पाए. पृथ्वी शॉ पहले 20 रन बनाकर आउट हुए, तो मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए.</p><figure> <img alt="विराट कोहली" src="https://c.files.bbci.co.uk/1B37/production/_110776960_059721626-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत के दो विकेट 54 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला.</p><p>अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की. तो दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर ने भी कोहली का अच्छा साथ निभाया.</p><p>तीसरे विकेट के लिए कोहली और अय्यर ने 102 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए.</p><p>इसके बाद अय्यर और केएल राहुल ने आक्रामक और बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 292 तक ले गए. </p><p>श्रेयस अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया. लेकिन वे जल्द ही 103 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने 107 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया.</p><p>श्रेयस के आउट होने के बाद केएल राहुल का साथ निभाने आए केदार जाधव. केदार और केएल राहुल स्कोर को 347 रन तक ले गए. राहुल 88 और केदार जाधव 26 रन पर नाबाद रहे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत भारत ने बनाए 347 रन
<figure> <img alt="श्रेयस अय्यर" src="https://c.files.bbci.co.uk/6957/production/_110776962_059598833-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>श्रेयस अय्यर के शानदार शतक के साथ-साथ केएल राहुल और विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने हैमिल्टन वनडे में न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य रखा है.</p><p>श्रेयस अय्यर 103 रन बनाकर आउट हुए. ये वनडे में उनका पहला शतक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement