लंदन के सिटी बैंक में नौकरी करने वाले भारतवंशी बैंकर पारस शाह को स्टाफ कैंटीन से सैंडविच चुराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है. 9 करोड़ की सैलरी पानेवाले 31 वर्षीय पारस शाह पर कथित तौर से सैंडविच चुराने का आरोप लगा है.
पारस शाह को पिछले हफ्ते सिटीग्रुप के यूरोप, मध्य एशिया और अफ्रीका के हाई-प्रोफाइल ट्रेड हेड के पद से हटा दिया गया. फाइनैंशियल टाइम्स के अनुसार, बैंक ने उनपर चोरी के अलग अलग आरोपों के बाद पद से हटा दिया है.
फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया कि शाह पर कितने सैंडविच चुराने के आरोप लगा है. हैरानी की बात यह है कि यूरोप के सबसे हाई प्रोफाइल क्रेडिट ट्रेडर होने के बावजूद उन पर ये आरोप लगे हैं.
पारस शाह की लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने HSBC जॉइन की और 7 साल तक बैंक के साथ काम किया. 2017 में उन्होंने सिटी बैंक से ज्वॉइन किया और बांड ट्रेडिंग करने वाले विभाग की कमान संभाली.