नयी दिल्लीः लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है. पिछली बार की तरह इस बार भी बजट ‘बही खाते’ की शक्ल में है. बजट से आम टैक्सपेयर्स, किसान, युवा, कारोबारी सभी को काफी उम्मीदें हैं. इनकम टैक्स के मोर्चे पर सरकार कितनी राहत देती है, इस पर आम करदाताओं की नजर बनी हुई है.
वहीं, कारोबारियों के लिए बिजनेस कितना आसान होगा, इसका भी रोडमैप बजट दिखाएगा. वित्त मंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक विकास दर को रफ्तार देने के साथ-साथ राजकोषीय घाटे को काबू में रखने और आम करदाताओं को राहत देने की रहेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण सुनिए लाइव…..
https://www.youtube.com/watch?v=-CO-n2a8axM
