13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2020 : जानिए झारखंड को क्या मिला?

नयी दिल्लीःलोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है. पिछली बार की तरह इस बार भी बजट ‘बही खाते’की शक्ल में है.वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान पंडित दीनानाथ नादिम की कश्मीरी कविता पढ़ी-हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में […]

नयी दिल्लीःलोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है. पिछली बार की तरह इस बार भी बजट ‘बही खाते’की शक्ल में है.वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान पंडित दीनानाथ नादिम की कश्मीरी कविता पढ़ी-हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन-तेरा वतन-हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन. यहां जानिए बजट भाषण में क्या-क्या एलान कर रही हैं वित्त मंत्री, जानिए हर बड़ी बातों का अपडेट

-झारखंड में आदिवासी संग्रहालय की होगी स्थापना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम करदाताओं को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं, और उनकी झोली भर गई है. सरकार इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ा दी है. आयकर छूट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.

नया आयकर स्लैब:

0 से 5 लाख तक- 0

5 लाख से 7.5 लाख तक-10%

7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%

10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%

12.50 लाख से 15 लाख- 25%

15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी

-बजट 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 85 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव, अनुसूचित जनजाति के लिए 53 हजार 700 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव

– राष्ट्रीय रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाने की घोषणा, नॉन गजटेड पोस्ट पर होगी भर्ती

– सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए नया टेस्ट होगा…

– टैक्स पेयर चार्ट….. कानून से बनेगा, टैक्स से जुड़े कानून में होगा सुधार

– आदिवासी कल्याण के लिए 53 हजार करोड़

– साफ हवा के लिए 53 हजार करोड़

– पोषण संबधी कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़ का प्रस्ताव

– महिला विशिष्ट कार्यक्रमों के लिए 28,600 करोड़ रुपये का प्रावधान

– 2023 तक दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा होगा चेन्नई- बेंगलुरु एक्सप्रेसवे पर जल्द काम शुरू होगा. 2000 किमी का कोस्टल रोड बनेगा. 9000 किमी का इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेगा. 27,000 किमी ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा. 150 पीपीपी ट्रेनें आएंगी, नई तेजस जैसी और ट्रेनें चलेंगी. मुंबई—हैदराबाद के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलेगी. बेंगलुरु लोकल प्रोजेक्ट को 18,600 करोड़ रुपये का आवंटन 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट बनेंगे.

– स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2020-21 के बजट में 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन

– समुद्री मत्स्यन संसाधन के विकास, प्रबंधन और संरक्षण की नयी व्यवस्था बनायी जाएगी, मछली उत्पादन 2022-23 तक बढ़ाकर 200 लाख टन किया जाएगा

– जल्द लाई जाएगी नई शिक्षा नीति, खर्च होगा 99,300 करोड़

– स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2020-21 के बजट में 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन

– मोबाइल फोन विनिर्माण, कलपुर्जे, सेमीकंडक्टर के लिए नयी योजना लायी जाएगी

– वर्ष 2020-21 में 11,500 करोड़ रुपये हर घर जल योजना के लिए दिए जाएंगे

– नाबार्ड पुनर्वित्त योजना का विस्तार किया जाएगा, 2020-21 के लिये 15 लाख करोड़ रुपये के कृषि ऋण का लक्ष्य

– जिन किसानों के पास बंजर जमीन है, उस पर उन्हें सौर बिजली इकाइयां लगाने और अधिशेष बिजली सौर ग्रिड को बेचने में मदद की जाएगी

इन बिंदुओ पर बनाया गया बजट

1. शिक्षा और बेहतर नौकरी के लिए.

2. सबका साथ सबका विकास के लिए लाया गया है बजट.. प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा.

3. समाज में सबसे पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लाया जा रहा है बजट.

4. पिछले साल 16 लाख से ज़्यादा नए करदाता जुड़े. इस साल आयकर रिटर्न के लिए फॉर्म और सरल होगा

गौरतलब है कि आज के बजट पर देश ही नहीं दुनिया की भी नजर है. क्योंकि विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) की 50वीं वार्षिक बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में गिरावट के लिए भारत मुख्य रूप से जिम्मेदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें