13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया

नयी दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया है. जो भी अभ्यर्थी बीते पांच जनवरी को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल हुए थे. जारी परिणाम के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 1,60,888 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से 89,494 अभ्यर्थी नीट पीजी के लिए राष्ट्रीय पात्रता […]

नयी दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया है. जो भी अभ्यर्थी बीते पांच जनवरी को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल हुए थे. जारी परिणाम के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 1,60,888 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से 89,494 अभ्यर्थी नीट पीजी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

इन कोर्सेज में होगा एडमिशन

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा जारी परिणाम में अभ्यर्थियों का प्राप्तांक, ऑल इंडिया रैंक, क्वालीफिकेशन की स्थिति और अभ्यर्थी का रोल नंबर देखा जा सकता है. जानकारी के मुुताबिक नीट पीजी-2020 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 10,821 मास्टर्स ऑफ सर्जरी (एमएस) और1979 पीजी डिप्लोमा और 1338 डीएनबी सीईटी सीटों में एडमिशन के लिए किया गया था.

आंकड़ों से पता चलता है कि नीट पीजी-2020 की प्रवेश परीक्षा में 41,788 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी सहित पास हुए हैं. इसके अलावा इसमें ओबीसी श्रेणी के 35039, एससी श्रेणी के 9935 और एसटी के 2787 अभ्यर्थी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में पास हुये हैं.

यहां जान सकते हैं अपना रिजल्ट

नीट पीजी प्रवेश परीक्षा-2020 के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष महिलाओं की तुलना में 5035 अधिक पुरुषों ने भाग लिया था. परीक्षा में शामिल होने वाले पुरुषों की संख्या 82,955 थी वहीं महिलाओं की संख्या 77,920 थी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ntaneet/welcome.aspx में अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel