11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल कामरा को मिला राहुल गांधी का समर्थन

<figure> <img alt="कुणाल कामरा, अर्नब गोस्वामी" src="https://c.files.bbci.co.uk/C93F/production/_110691515_80a34a85-fd0c-49e4-ae7a-d6c11e79c8ed.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुणाल कामरा का समर्थन किया है. </p><p>राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ”कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस के ज़रिए पाबंदी लगाना एक डरपोक आदमी का काम है जो सरकार में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपने […]

<figure> <img alt="कुणाल कामरा, अर्नब गोस्वामी" src="https://c.files.bbci.co.uk/C93F/production/_110691515_80a34a85-fd0c-49e4-ae7a-d6c11e79c8ed.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुणाल कामरा का समर्थन किया है. </p><p>राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ”कुणाल कामरा पर चार एयरलाइंस के ज़रिए पाबंदी लगाना एक डरपोक आदमी का काम है जो सरकार में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपने एक आलोचक को ख़ामोश करना चाहता है.”</p><p>राहुल गांधी ने आगे लिखा है, &quot;जो लोग अपने न्यूज़ कैमरे को चौबीसो घंटे प्रचार के लिए इस्तेमाल करते हैं जब उनकी तरफ़ कैमरे का रुख़ किया जाता है तो उन्हें थोड़ा स्पाइन दिखाना चाहिए.”</p><p><a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1222540873587556353">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1222540873587556353</a></p><p>स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मंगलवार की शाम इंडिगो की फ़लाइट में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ जो बर्ताव किया था उसको आधार बनाते हुए इंडिगो ने कुणाल कामरा पर छह महीने तक अपने विमानों में सफ़र करने पर पाबंदी लगा दी है. </p><p>बाद में स्पाइसजेट और गो एयर के अलावा एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा पर पाबंदी लगा दी है.</p><p>इसके बाद से ही कई लोग कुणाल कामरा के समर्थन में आए हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि ये निजता का उल्लंघन है.</p><p>कुणाल कामरा के समर्थन में आने वालों में ताज़ा नाम जुड़ गया है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का.</p><h3>निर्भया केस: अक्षय कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई</h3><p>निर्भया मामले के दोषियों में शामिल अक्षय सिंह ने अब सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है और सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को इसपर सुनवाई करेगा. पाँच जजों की बेंच अक्षय की याचिका पर सुनवाई करेगी. </p><p>जजों की पीठ में जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस रोहिंगटन फली नरीमन, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण शामिल रहेंगे.</p><p>समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है.</p><p>इससे पहले दूसरे दोषी मुकेश और विनय की क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट ख़ारिज कर चुका है. </p><p>इससे पहले दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति से दया याचिका ख़ारिज किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली और सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उनकी याचिका ख़ारिज कर दी.</p><p>दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में निर्भया के साथ पहले गैंग रेप हुआ और फिर बाद में उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में छह अभियुक्त थे. एक जुवेनाइल था जिसे तीन साल के बाद छोड़ दिया गया. एक अन्य अभियुक्त राम सिंह ने जेल में आत्महत्या कर ली थी. बचे हुए चार लोगों को फांसी की सज़ा सुनाई गई है.</p><h3>दिल्ली चुनाव में अकाली दल आई बीजेपी के साथ</h3><p>भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि अकाली दल दिल्ली चुनावों में बीजेपी का समर्थन करेगा.</p><p>अकाली दल ने गठबंधन को लेकर मतभेद के चलते दिल्ली में चुनाव न लड़ने का फ़ैसला किया था.</p><p>पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी को समर्थन न करने का भी ऐलान किया था.</p><p>दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जेपी नड्डा ने ये जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उनके साथ अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद थे.</p><p>जेपी नड्डा ने अकाली दल के साथ बीजेपी के रिश्तों को पुराना और मज़बूत बताया.</p><p><strong>प्रशांत किशो</strong><strong>र</strong><strong> और पवन वर्मा पार्टी से निकाले गए</strong></p><p>जनता दल-यू ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पार्टी महासचिव पवन वर्मा को पार्टी से निकाल दिया है.</p><p>पार्टी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि पिछले कई महीनों ने प्रशांत किशोर ने पदाधिकारी रहते हुए कई विवादास्पद वक्तव्य दिए जो दल के निर्णय के विरुद्ध है. बयान के अनुसार किशोर ने पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. पवन वर्मा के बारे में कहा गया है कि दल का अनुशासन उन्हें स्वीकार नहीं.</p><p>दोनों नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है.</p><p>ये दोनों नेता नागरिकता संशोधन क़ानून(सीएए) और एनआरसी के मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग विचार व्यक्त कर रहे थे. लेकिन मंगलवार की शाम मामला उस वक़्त ज़्यादा गंभीर हो गया जब प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर सीधे हमला बोल दिया और उन्हें झूठा तक कह दिया.</p><p>किशोर ने ट्वीट कर कहा, &quot;मैं जेडी-यू पार्टी में कैसे और क्यों शामिल हुआ इसके बारे में झूठ कहना आपके लिए शर्मनाक है. अगर आप वाक़ई में सच कह रहे हैं तो कौन इस बात का यक़ीन करेगा कि आज भी आपमें उस आदमी की बात को ठुकराने की हिम्मत है जिसका अनुमोदन अमित शाह ने किया हो?&quot;</p><p>मंगलवार को नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था, &quot;कोई पार्टी में रहना चाहता है तो रहे, अगर वो कहीं जाना चाहता है, तो जाए. आपको पता है कि पार्टी में प्रशांत किशोर कैसे आए थे, अमित शाह ने कहा था कि उन्हें पार्टी में शामिल करें तो शामिल कर लिया.&quot;</p><h3>अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा पर चुनाव आयोग की कार्रवाई</h3><figure> <img alt="अनुराग ठाकुर" src="https://c.files.bbci.co.uk/10160/production/_110688856_b292b869-bdcd-4076-a8df-ec375ac6fbd7.jpg" height="351" width="624" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा अब दिल्ली चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रह सकेंगे. </p><p>समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चुनाव आयोग ने उनके भड़काऊ बयानों के कारण बीजेपी को निर्देश दिया है कि दोनों को इस लिस्ट से बाहर किया जाए.</p><p>दिल्ली विधानसभा का चुनाव 8 फ़रवरी को है. इसमें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर बताई जा रही है. </p><p>कांग्रेस भी मैदान में है लेकिन वो इन दोनों पार्टियों को कोई ख़ास चुनौती देती फ़िलहाल नज़र नहीं आ रही है.</p><p>चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने अपने समर्थकों से ‘देश को ग़द्दारों को गोली मारने’ के नारे लगवाए थे. </p><figure> <img alt="प्रवेश वर्मा" src="https://c.files.bbci.co.uk/14F80/production/_110688858_856dbba0-939a-4d35-9188-3380184adbfd.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएए के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग़ में धरने पर बैठे लोगों के बारे में कहा था, ”वहां (शाहीन बाग़ में) लाखों लोग जमा होते हैं… दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फ़ैसला करना होगा… वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें क़त्ल कर देंगे… आज ही वक़्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे”.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें