27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के सवाल पर केजरीवाल का जवाब

<figure> <img alt="अमित शाह" src="https://c.files.bbci.co.uk/16806/production/_110666129_059309169-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख़ जैसे-जैसे क़रीब आ रही है, वैसे-वैसे बयानबाज़ी तेज़ हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. एक-दूसरे से सवाल पूछे जा रहे हैं और जवाब मांगे जा रहे हैं.</p><p>गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शरजील […]

<figure> <img alt="अमित शाह" src="https://c.files.bbci.co.uk/16806/production/_110666129_059309169-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख़ जैसे-जैसे क़रीब आ रही है, वैसे-वैसे बयानबाज़ी तेज़ हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. एक-दूसरे से सवाल पूछे जा रहे हैं और जवाब मांगे जा रहे हैं.</p><p>गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शरजील इमाम के बारे में उनकी राय पूछी और शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शनों पर भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा.</p><p>रिठाला में एक चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा, &quot;आपने शरजील इमाम का वीडियो देखा होगा. वे देश को बाँटने की बात कर रहे हैं.&quot; </p><p>&quot;मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस को उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज करने को कहा. केजरीवाल जी आप शरजील इमाम के ख़िलाफ़ कार्रवाई के पक्ष में हैं या नहीं? क्या आप शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे लोगों के पक्ष में हैं या नहीं. दिल्ली की जनता के लिए अपनी स्थिति स्पष्ट कीजिए.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/DrHVoffice/status/1221758381217574913">https://twitter.com/DrHVoffice/status/1221758381217574913</a></p><p>अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर अमित शाह को जवाब दिया और कहा कि शरजील को गिरफ़्तार करने से अमित शाह को कौन रोक रहा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री गंदी राजनीति कर रहे हैं.</p><p>केजरीवाल ने ट्वीट किया, &quot;शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही है. ये काफ़ी गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका बयान गंदी राजनीति है. ये आपका कर्तव्य है कि आप उन्हें तुरंत गिरफ़्तार कीजिए. दो दिन हो चुके हैं. आप उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं करते? आप असहाय क्यों हैं? क्या आपको और गंदी राजनीति करनी है?&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1221779047727824896">https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1221779047727824896</a></p><p>दिल्ली पुलिस ने शरजील के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.</p><p>शरजील के ख़िलाफ़ असम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी मामले दर्ज किए गए हैं. अगर आईपीएसी की धारा 124ए के अंतर्गत दोष साबित होता है, तो उन्हें आजीवन क़ैद हो सकती है.</p><p>शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों ने शरजील के कथित भाषण से अपने आप को अलग कर लिया है और कहा है कि शरजील ने वो भाषण शाहीन बाग़ में नहीं दिया है.</p><p>भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि शरजील के भाषण का वीडियो ये साबित करता है कि शाहीन बाग़ में भारत की आज़ादी को ख़त्म करने की कोई साज़िश चल रही है.</p><p>दूसरी ओर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर शरजील 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार नहीं होते हैं, तो ये माना जाएगा कि शरजील बीजेपी के प्लान के हिसाब से भाषण दे रहे हैं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें