<figure> <img alt="बीबीसी" src="https://c.files.bbci.co.uk/96B4/production/_110608583_untitleddesign.png" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images/Twitter</footer> </figure><p>नए नागरिकता क़ानून और उसके इर्द-गिर्द जारी राजनीतिक बहस को लेकर फ़िल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच ज़ुबानी जंग हो गई है.</p><p>हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो इंटरव्यू में अनुपम खेर को ‘चापलूस’ और ‘जोकर’ बताया था, जिसका अब अनुपम खेर ने जवाब दिया है.</p><p>शाह की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अनुपम खेर ने बुधवार शाम एक वीडियो ट्वीट किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम! वो मुझसे बड़े हैं. उम्र में भी और तजुर्बे में भी. मैं हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा. पर कभी-कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना ज़रूरी होता है. ये है मेरा जवाब."</p><p>अपने वीडियो में अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को ‘कुंठित’ कहकर संबोधित किया है.</p><figure> <img alt="बीबीसी" src="https://c.files.bbci.co.uk/13115/production/_110610187_gettyimages-831395476.jpg" height="649" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>पढ़ें अनुपम ने वीडियो में क्या-क्या कहा:</h3><p>"शाह साहब, मेरे बारे में दिया हुआ आपका इंटरव्यू देखा. आपने मेरी तारीफ़ में कुछ बातें कहीं कि मैं जोकर हूँ, मुझे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, मैं चापलूस हूँ, ये सब मेरे ख़ून में है, वगैरह-वगैरह. तारीफ़ के लिए शुक्रिया, लेकिन मैं आप को और आपकी बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता."</p><p>"हालांकि मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं की, आपको बुरा भला नहीं कहा. पर अब ज़रूर कहना चाहूँगा कि आपने अपनी पूरी ज़िंदगी, इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद, कुंठा में गुज़ारी है. अगर आप दिलीप कुमार को, अमिताभ बच्चन को, राजेश खन्ना को, शाहरुख ख़ान को, विराट कोहली को दोषपूर्ण बता सकते हैं, उनकी आलोचना कर सकते हैं, तो मुझे विश्वास है कि मैं बढ़िया लोगों में शामिल हूँ." </p><p>"इनमें से किसी ने भी आपकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि ये सभी जानते हैं कि जिन पदार्थों का सेवन आप करते हैं, उनकी वजह से क्या सही है और क्या ग़लत है, आपको इसका अंतर ही नहीं पता लगता. मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं, तो मैं आपको ये ख़ुशी भेंट करता हूँ. भगवान आपको ख़ुश रखे. आपका शुभचिंतक, अनुपम. और आप जानते हैं कि मेरे ख़ून में क्या है? मेरे ख़ून में है हिन्दुस्तान. इसको समझ जाइये बस. जय हो!"</p><p>अनुपम खेर की इस वीडियो के सामने आने के बाद <strong>#naseeruddinshah</strong> बुधवार शाम को ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया.</p><figure> <img alt="नसीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/4894/production/_110608581_81a8d9f5-5363-4736-93ba-477fbb0e9f8d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Twitter</footer> </figure><h3>शाह ने कहा क्या था?</h3><p>नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में वेबसाइट ‘द वायर’ को दिये एक इंटरव्यू में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और उसे लेकर फ़िल्म जगत के रवैये पर टिप्पणी करते हुए अनुपम खेर पर सीधा प्रहार किया था.</p><p>इस इंटरव्यू में जब नसीर से पूछा गया कि ‘देश की विभाजनकारी राजनीति पर फ़िल्म जगत के लोग प्रतिक्रिया कर रहे हैं और उनमें ऐसे भी हैं जो सरकार की नीतियों के समर्थक हैं’.</p><p>इस प्रश्न के बीच में ही नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ‘ऐसे लोगों (समर्थन करने वाले) की संख्या उन लोगों से काफ़ी कम है जो ऐसी राजनीति का विरोध कर रहे हैं’.</p><p><a href="https://twitter.com/thewire_in/status/1219980980422766593">https://twitter.com/thewire_in/status/1219980980422766593</a></p><p>जब सवाल करने वाले पत्रकार ने कहा कि ‘ऐसे लोग ख़ुलकर अपनी बात रख भी रहे हैं’ तो नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ‘ऐसे लोग ट्विटर पर काफ़ी बोलते हैं, मैं ट्विटर पर नहीं हूँ, और मैं चाहता हूँ कि ये लोग तय कर लें कि वो किस चीज़ में यकीन रखते हैं’.</p><p>इसी जवाब में उन्होंने अनुपम खेर का नाम लेते हुए कहा, "ट्विटर पर बोलने वाले लोगों में अनुपम खेर जैसे लोग शामिल हैं और मुझे लगता है उनके जैसे लोगों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. वो एक मसखरा है, और उनके एनएसडी और एफ़टीटीआई के सहपाठी उनकी चापलूसी करने की प्रकृति की गवाही दे सकते हैं. ये उनके ख़ून में है, इसमें वो कुछ नहीं कर सकते."</p><p>उन्होंने आगे कहा, "और ऐसे लोग जो विरोध कर रहे हैं, उन्हें तय करना चाहिए कि वो क्या कहना चाहते हैं, और हमें हमारी ज़िम्मेदारियाँ ना बताएँ, हमें पता है कि हमारी ज़िम्मेदारियाँ क्या हैं".</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
#NaseeruddinShah ने कहा ‘जोकर’ तो अनुपम खेर ने उन्हें ‘नशेड़ी’ बताया
<figure> <img alt="बीबीसी" src="https://c.files.bbci.co.uk/96B4/production/_110608583_untitleddesign.png" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images/Twitter</footer> </figure><p>नए नागरिकता क़ानून और उसके इर्द-गिर्द जारी राजनीतिक बहस को लेकर फ़िल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच ज़ुबानी जंग हो गई है.</p><p>हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो इंटरव्यू में अनुपम खेर को ‘चापलूस’ और ‘जोकर’ बताया था, जिसका अब अनुपम खेर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement