21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : क्वेटा की मस्जिद में विस्फोट, इमाम समेत 15 की मौत

कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में शुक्रवार को एक मस्जिद में किये गये शक्तिशाली बम विस्फोट में एक इमाम और एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने खबर दी है कि घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं. यह विस्फोट […]

कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में शुक्रवार को एक मस्जिद में किये गये शक्तिशाली बम विस्फोट में एक इमाम और एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने खबर दी है कि घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं. यह विस्फोट क्वेटा के ‘सेटेलाइट टाउन’ की मस्जिद में हुआ है. इलाके के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गयी है, जबकि अधिकारियों ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को उनके संबंधित स्थानों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. खबर में कहा गया है कि विस्फोट की प्रकृति की पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि करीब तीन दिन पहले क्वेटा में सुरक्षा बलों की एक गाड़ी के पास हुए विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गये थे.

विस्फोट में मारे पुलिस अधिकारी की पहचान डीएसपी हाजी अमनउल्लाह के रूप में की गयी है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. इस बीच, सैन्य मीडिया विंग आईएसपीआर ने एक ट्वीट में कहा कि फ्रंटियर कॉर्प (एफसी) बलूचिस्तान के सैनिक घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है. आईएसपीआर ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के हवाले से कहा कि मस्जिद में मासूमों को निशाना बनाने वाले कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें