18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान ने यूक्रेन के विमान के मिसाइल की चपेट में आने की बात खारिज की

तेहरान : ईरान के नागरिक उड्डयन प्रमुख अली आबेदजाहेद ने शुक्रवार को कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस सप्ताह तेहरान के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का विमान मिसाइल की चपेट में नहीं आया था. आबेदजाहेद ने संवाददाताओं से कहा, एक बात तो तय है कि यह विमान मिसाइल से नहीं गिरा […]

तेहरान : ईरान के नागरिक उड्डयन प्रमुख अली आबेदजाहेद ने शुक्रवार को कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस सप्ताह तेहरान के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का विमान मिसाइल की चपेट में नहीं आया था.

आबेदजाहेद ने संवाददाताओं से कहा, एक बात तो तय है कि यह विमान मिसाइल से नहीं गिरा है. नागरिक उड्डयन प्रमुख का बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिटेन और कनाडा का कहना है कि खुफिया सूचनाएं बताती हैं कि यूक्रेन का विमान ईरान की मिसाइल से गिरा है. नागरिक उड्डयन प्रमुख ने कहा, ब्लैक बॉक्स की सूचनाएं बयान देने के मकसद से उड्डयन संगठन के लिए अहम होती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जांच की जा रही है. आबेदजाहेद ने ईरान के ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, डेटा की पूरी जांच हुए बगैर किसी प्रकार की टिप्पणी विशेज्ञष की राय नहीं है.

दरअसल ब्रिटेन और कनाडा ने आरोप लगाये हैं कि यूक्रेन का विमान ईरान की मिसाइल से गिरा है. ये बयान तब आये हैं जब कुछ वीडियो फुटेज सामने आये और कहा जा रहा है कि ये फुटेज तब के हैं जब मिसाइल विमान से टकराया था. न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में कहा कि उसने एक वीडियो का सत्यापन किया है जिसमें इस वीडियो में कोई वस्तु आकाश की तरफ उठती दिखायी दे रही है और इसके बाद इसका प्रकाश मद्धिम होता है और यह तेजी से आगे बढ़ती जाती है और कुछ सेकेंड के बाद तेज धमाके की आवाज सुनायी देती है. उन्होंने कहा, हमने कुछ वीडियो देखे हैं, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि विमान में 60 से 70 सेकेंड तक आग लगी थी. लेकिन, ये कहना कि यह किसी से टकराया था, वैज्ञानिक दृष्टि से सही नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें