Advertisement
नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 63 ‘आतंकवादी” और 25 अन्य की मौत: रक्षा मंत्रालय
नियामेः अफ्रीकी देश नाइजर में एक सैन्य शिविर पर बृहस्पतिवार को हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला किया जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई और 63 ‘आतंकवादी’ मारे गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सुलेमानी गाजोबी ने टेलीविजन पर कहा कि यह हमला माली की सीमा से लगे काफी संवेदनशील क्षेत्र में हुआ. हमालवर […]
नियामेः अफ्रीकी देश नाइजर में एक सैन्य शिविर पर बृहस्पतिवार को हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला किया जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई और 63 ‘आतंकवादी’ मारे गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सुलेमानी गाजोबी ने टेलीविजन पर कहा कि यह हमला माली की सीमा से लगे काफी संवेदनशील क्षेत्र में हुआ.
हमालवर वाहनों और मोटरसाइकिलों पर आए थे. यह हमला पश्चिमी तिलाबेरी के चिनेगोदार क्षेत्र में हुआ जो बुर्किना फासो की सीमा से भी लगा है. प्रवक्ता ने बताया कि नाइजर वायु सेना और सहयोगियों की मदद से जवाबी कार्रवाई की गई और हमलावरों को हमारी सीमा से बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई.
सहयोगी का मतलब अक्सर अमेरिकी ड्रोन या फिर फ्रांस के विमान या ड्रोन होते हैं. उन्होंने बताया कि ‘मित्र पक्ष’ में 25 लोगों की मौत हुई और छह घायल हुए. वहीं दुश्मन पक्ष से 63 आतंकवादी मारे गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement