22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन विमान क्रैशः अमेरिका और कनाडा का आरोप- मार गिराया, ईरान ने मांगे सबूत

वाशिंगटनः अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनातनी के बीच यूक्रेन का एक विमान दो दिन पहले तेहरान एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. विमान में सवार 176 लोग मारे गए. इसमें 63 यात्री कनाडा के थे. शुरुआत में इसे हादसा माना गया मगर अब आरोप लग रहे हैं. अब अमेरिका और कनाडा ने इसे […]

वाशिंगटनः अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनातनी के बीच यूक्रेन का एक विमान दो दिन पहले तेहरान एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. विमान में सवार 176 लोग मारे गए. इसमें 63 यात्री कनाडा के थे. शुरुआत में इसे हादसा माना गया मगर अब आरोप लग रहे हैं. अब अमेरिका और कनाडा ने इसे हादसा नहीं, हमला बताया है. दोनों देशों ने ईरान पर इसे मार गिराने का आरोप लगाया है.

वहीं यूक्रेन ने भी हादसे की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र बिना शर्त के सहयोग मांगा है.ईरान ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया है. ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कई अन्य फ्लाइट्स भी समान ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी. हम यूक्रेन के साथ विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच कर रहे हैं. यदि जरूरत पड़ी तो हम इसके डेटा का फ्रांस या किसी अन्य देश में भी विश्लेषण कराने को तैयार हैं. ईरान ने जांच के लिए बोइंग के दल को भी आमंत्रित किया है.

कनाडाई प्रधानमंत्री ने टोरंटो में बयान जारी कर कहा कि हमारे पास कई सूत्रों से खुफिया जानकारी है और सभी सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि यूक्रेन के यात्री विमान को ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें तेहरान के पास यूक्रेन का जेट विमान आसमान में उड़ता दिख रहा है.
इसी दौरान उससे कोई चीज आकर टकराई और विमान में एक छोटा ब्लास्ट हुआ. जेट विमान इसके बाद भी थोड़ी देर तक उड़ता रहा. उधर, अमेरिकी सैटलाइट्स ने यूक्रेन विमान के क्रैश होने से ठीक पहले कथित तौर पर दो मिसाइलों की लॉन्चिंग डिटेक्ट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें