Prince Harry, Meghan to step back as 'senior members' of royal family
Read @ANI Story | https://t.co/1z4gm9YW8J pic.twitter.com/pHZtUpl1tK
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2020
Advertisement
ब्रिटिश शाही परिवार को लगा बड़ा झटका, प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने लिया शाही पद छोड़ने का फैसला
लंदनः महारानी एलिजाबेथ के पोते प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की भव्य शादी के करीब 14 माह बाद ब्रिटेन का शाही परिवार एक बार फिर से इंग्लैंड सहित पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. ब्रितानी राजशाही परिवार से एक ऐसी खबर आयी है जिसे लेकर सभी को हैरत है. प्रिंस हैरी ने […]
लंदनः महारानी एलिजाबेथ के पोते प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की भव्य शादी के करीब 14 माह बाद ब्रिटेन का शाही परिवार एक बार फिर से इंग्लैंड सहित पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. ब्रितानी राजशाही परिवार से एक ऐसी खबर आयी है जिसे लेकर सभी को हैरत है. प्रिंस हैरी ने अपनी अमेरिकन पत्नी मेगन मर्केल के साथ मिलकर शाही विरासत छोड़ने का फैसला किया है.दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया है.
दरअसल, प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने शाही पद छोड़ने का फैसला लिया है. अब वे आत्मनिर्भर बनकर साधारण जिंदगी जीना चाहते हैं. उनके इस ताजा ऐलान से ब्रिटेन का राजपरिवार सकते में आ गया है. ब्रिटिश क्वीन को इससे तगड़ा झटका लगा है. शादी के बाद प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल को ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स के खिताब से नवाजा गया था.
प्रिंस हैरी और मेगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया कि महारानी एलिजाबेथ, कॉमनवेल्थ और सहायकों के प्रति अपना कर्तव्य जारी रखते हुए अब हम यूनाइटेड किंगडम और उत्तरी अमेरिका के बीच अपना टाइम स्पेंड करने की योजना बना रहे हैं. हम अलग हो रहे हैं, लेकिन महारानी को हमेशा हमारा समर्थन रहेगा.
प्रिंस हैरी और मेगन ये फैसला तब लिया है जब दोनों बीते कुछ माह से शाही परिवार से अलग होकर कनाडा में रह रहे हैं. दोनों कुछ इस तरह का फैसला इसकी भनक परिवार के किसी सदस्य को नहीं थी. ब्रिटिश शाही परिवार से जुड़े कुछ सदस्यो नें प्रिंस हैरी और मेगन के इस फैसले की निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement