बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले में सात लोगों की मौत की खबर है. इस बात की जानकारी इराकी सुरक्षा अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे गये जिसकी वजह से वहां आस-पास के वाहनों में आग लग गयी. इस हमले में सात लोगों की मौत हो गयी.
इराकी टीवी की मानें तो इस हमले में शीर्ष ईरान कमांडर कासिम सोलेमानी की भी मौत हो गयी है. सोलेमानी ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख थे.
Iran's Quds Force chief Qassim Soleimani among 7 killed in US airstrike at Baghdad airport
Read @ANI Story | https://t.co/Al3P48s5Ni pic.twitter.com/QXWAgj8uIy
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2020
इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुलेमानी के मारे जाने के ठीक बाद अमेरिका का झंडा अपने ट्विटर वॉल पर डाला. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि ट्रंप ने इसके जरिए संदेश देने का प्रयास किया है. इस ट्वीट की खास बात यह है कि इसमें कोई टेक्स्ट नहीं है. ट्वीट में अमेरिका का झंडा दिख रहा है. पिछले साल से ही ईरान और अमेरिका के बीच तल्खी बढी हुई है. अमेरिका ने ईरान पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 3, 2020