22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइजीरिया: इस्लामिक स्टेट ने 11 ईसाई बंधकों के सिर क़लम किए

<figure> <img alt="चरमपंथी" src="https://c.files.bbci.co.uk/153DA/production/_110320078_1bd4b5fd-6393-4d51-b191-2b025463d495.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> <figcaption>नाइजीरिया में बोको हराम समूह का एक धड़ा अब इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ़्रीका प्रोविंस के बैनर तले काम कर रहा है</figcaption> </figure><p>इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) ने एक वीडियो जारी करके नाइजीरिया में 11 ईसाइयों की हत्या करने का दावा किया है. </p><p>इस वीडियो में कुछ लोगों का […]

<figure> <img alt="चरमपंथी" src="https://c.files.bbci.co.uk/153DA/production/_110320078_1bd4b5fd-6393-4d51-b191-2b025463d495.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> <figcaption>नाइजीरिया में बोको हराम समूह का एक धड़ा अब इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ़्रीका प्रोविंस के बैनर तले काम कर रहा है</figcaption> </figure><p>इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) ने एक वीडियो जारी करके नाइजीरिया में 11 ईसाइयों की हत्या करने का दावा किया है. </p><p>इस वीडियो में कुछ लोगों का सिर क़लम करते हुए दिखाया गया है. 56 सेकंड का यह वीडियो आईएस की ‘समाचार एजेंसी’ अमाक़ ने जारी किया है. </p><p>मरने वालों की पहचान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वे सभी पुरुष थे. आईएस का कहना है कि उसने इन लोगों को पिछले दिनों नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य से अपने क़ब्ज़े में लिया था.</p><p>इस्लामिक स्टेट का कहना है कि उसने यह कार्रवाई इस साल अक्तूबर में अपने समूह के नेता और प्रवक्ता की सीरिया में हुई मौत का बदला लेने के इरादे से की है. </p><p>इस वीडियो को 26 दिसंबर को जारी किया गया था. विश्लेषकों का कहना है कि यह साफ़ है कि इस वीडियो क्रिसमस के दौरान इरादतन जारी किया गया.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48338544?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">दक्षिण एशिया में इस्लामिक स्टेट के पीछे है ये ताक़त?</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50257152?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अबु इब्राहिम अल-हाशमी इस्लामिक स्टेट के नए नेता</a></li> </ul><h1>क्या है वीडियो में</h1><p>वीडियो को किसी अज्ञात जगह खुले में शूट किया गया है. बीच में मौजूद एक बंधक को गोली मारी गई जबकि 10 अन्य को धक्का मारकर ज़मीन पर गिराया गया और उनकी गर्दन काट दी गई.</p><p>इसी साल अक्तूबर में आईएस के पूर्व नेता अबु बकर अल-बग़दादी और प्रवक्ता अबुल हसन अल-मुहाजिर की सीरिया में मौत हो गई थी.</p><p>इसके ठीक दो महीने बाद 22 दिसंबर को इस्लामिक स्टेट ने इनकी मौत का ‘बदला’ लेने के लिए नया सैन्य अभियान छेड़ने का ऐलान किया था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50204289?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">वो 15 मिनट का ऑपरेशन जिसमें बग़दादी का हुआ अंत</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50230914?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बग़दादी का अंडरवियर कुर्द बलों ने क्यों चुराया था </a></li> </ul><figure> <img alt="अबु बक्र अल-बग़दादी" src="https://c.files.bbci.co.uk/1F42/production/_110320080_c15543a9-2ad8-45c3-8f4c-48cfe97ac74c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> <figcaption>अबु बक्र अल-बग़दादी</figcaption> </figure><p>तब से लेकर उसने कई देशों में इस अभियान के तहत हमले करने की ज़िम्मेदारी ली है.</p><p>नाइजीरिया के इस्लामिक चरमपंथी समूह बोको हराम का एक धड़ा अब ‘इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ़्रीका प्रोविंस’ (इसवैप) के बैनर तले लड़ रहा है.</p><p>पिथले साल इसवैप ने बंधक बनाकर रखीं दो दाइयों की हत्या कर दी थी.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें