अंकासविले : अमेरिका में 99वें मिस अमेरिका प्रतिस्पर्धा आम सौंदर्य प्रतियोगिता से बिल्कुल अलग नजर आया. वर्जीनिया की बायोकेमिस्ट कैमिल स्क्रियर ने प्रयोगशाला वाला कोट पहनकर हाइड्रोजन से जुड़ा एक प्रयोग करके मंच पर दिखाया, जिसके कुछ मिनट बाद वह मिस अमेरिका चुनी गईं .
Advertisement
वर्जीनिया की बायोकेमिस्ट कैमिल स्क्रियर बनी मिस अमेरिका
अंकासविले : अमेरिका में 99वें मिस अमेरिका प्रतिस्पर्धा आम सौंदर्य प्रतियोगिता से बिल्कुल अलग नजर आया. वर्जीनिया की बायोकेमिस्ट कैमिल स्क्रियर ने प्रयोगशाला वाला कोट पहनकर हाइड्रोजन से जुड़ा एक प्रयोग करके मंच पर दिखाया, जिसके कुछ मिनट बाद वह मिस अमेरिका चुनी गईं . स्क्रियर ने कहा कि वह ‘वुमन ऑफ साइंस’ बनकर मिस […]
स्क्रियर ने कहा कि वह ‘वुमन ऑफ साइंस’ बनकर मिस अमेरिका के ताज से जुड़ी घिसी-पिटी सोच को तोड़ना चाहती थीं. लगातार दूसरा वर्ष ऐसा था जब इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाली महिलाओं को इस आधार पर नहीं चुना गया कि वह तैराकी वाली पोशाक या शाम वाले गाउन में कैसी दिखती हैं. इस प्रतियोगिता को जीतने वाली 50,000 अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति और मिस अमेरिका की ‘नौकरी’ मिलेगी. इस पद के लिए उन्हें एक साल तक मेहनताना मिलेगा ताकि वह इस पद का इस्तेमाल समाज पर प्रभाव डालने के लिए कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement