वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिष्ठित ‘नेशनल साइंस फाउंडेशन’ (एनएसएफ) के नेतृत्व के लिए भारतीय-अमेरिकी कम्प्यूटर वैज्ञानिक सेतुरमन पंचनाथन को चुना है. एनएसएफ एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है जो विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के सभी गैर चिकित्सकीय क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान एवं शिक्षाओं को समर्थन देती है . उसका चिकित्सकीय समकक्ष ‘नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ’ (एचआईएच) है.
Advertisement
ट्रम्प ने नेशनल साइंस फाउंडेशन के नेतृत्व के लिए भारतीय अमेरिकी कम्प्यूटर वैज्ञानिक को चुना
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिष्ठित ‘नेशनल साइंस फाउंडेशन’ (एनएसएफ) के नेतृत्व के लिए भारतीय-अमेरिकी कम्प्यूटर वैज्ञानिक सेतुरमन पंचनाथन को चुना है. एनएसएफ एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है जो विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के सभी गैर चिकित्सकीय क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान एवं शिक्षाओं को समर्थन देती है . उसका चिकित्सकीय समकक्ष ‘नेशनल इंस्टीट्यूट्स […]
विज्ञान एवं तकनीकी नीति के लिए व्हाइट हाउस कार्यालय के निदेशक केल्विन ड्रोएगेमीयर ने कहा, ‘‘डॉ सेतुरमन पंचनाथन का अनुसंधान, नवोन्मेष, अकादमिक प्रशासन एवं नीति में लंबा एवं विशिष्ट अनुभव इस पद के लिए उपयोगी साबित होगा.” एनएसएफ निदेशक फ्रांस कोरडोवा का छह साल का कार्यकाल 2020 में समाप्त होगा जिसके बाद पंचनाथन (58) यह पदभार संभालेंगे. एक बयान में पंचनाथन ने कहा कि एनएसएफ निदेशक बनना उनके लिए ‘‘सम्मान की बात है और वह इसके लिए आभारी” हैं.
पंचनाथन ने 1981 में मद्रास विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 1984 में बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान से ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ में डिग्री हासिल की. उन्होंने 1986 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और 1989 में कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा से ‘इलेक्ट्रिकल एंड कम्प्यूटर इंजीनियरिंग’ में पीएचडी की. वह इस समय एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य अनुसंधान एवं नवोन्मेष अधिकारी हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement