11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी बयानबाजियों के बीच उकोरिया पर ‘करीब” से नजर रख रहे हैं ट्रंप

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया की हाल में दी गयी धमकियों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि उत्तर कोरिया किसी तरह की कार्रवाई करता है तो यह बेहद निराशाजनक होगा. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका वर्ष 2019 के अंत तक उसे नयी रियायतों […]

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया की हाल में दी गयी धमकियों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि उत्तर कोरिया किसी तरह की कार्रवाई करता है तो यह बेहद निराशाजनक होगा.

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका वर्ष 2019 के अंत तक उसे नयी रियायतों का एक प्रस्ताव दें. ऐसा ना करने पर उसने वाशिंगटन को एक खतरनाक ‘‘क्रिसमस तोहफा” देने की बात भी कही थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच फरवरी में हनोई में हुई वार्ता बेनतीजा रहने के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध तल्ख बने हुए हैं.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इस पर सवाल किए जाने पर कहा कि हम देखेंगे…अगर कुछ हुआ तो वह निराशाजनक होगा…और अगर ऐसा हुआ तो हम उससे निपट लेंगे… उन्होंने कहा कि हम इस पर करीबी नजर बनाए हैं.

उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बिगन ने सियोल में सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि यह निराशाजनक है कि उनके बयानों का लहजा अमेरिका, कोरियाई गणराज्य, जापान और यूरोप में हमारे मित्रों के प्रति शत्रुतापूर्ण, नकारात्मक और गैरजरूरी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें