30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया घुमाने के लिए रूसी कंपनी टूर की शुरुआत कर रही है

<figure> <img alt="पल्माइरा शहर" src="https://c.files.bbci.co.uk/1522D/production/_109937568_b684b358-135f-4009-96cf-2b94f8bff05d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>प्राचीन पल्माइरा शहर इस्लामिक स्टेट की लड़ाई में ढह गया</figcaption> </figure><p>रूसी टूर ऑपरेटरों ने पर्यटकों को सीरिया में घुमाने के लिए एक सेवा की शुरुआत की है. हालांकि, सरकार ने अपने नागरिकों को इस युद्धग्रस्त देश का दौरा करने को लेकर चेतावनी जारी की हुई […]

<figure> <img alt="पल्माइरा शहर" src="https://c.files.bbci.co.uk/1522D/production/_109937568_b684b358-135f-4009-96cf-2b94f8bff05d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>प्राचीन पल्माइरा शहर इस्लामिक स्टेट की लड़ाई में ढह गया</figcaption> </figure><p>रूसी टूर ऑपरेटरों ने पर्यटकों को सीरिया में घुमाने के लिए एक सेवा की शुरुआत की है. हालांकि, सरकार ने अपने नागरिकों को इस युद्धग्रस्त देश का दौरा करने को लेकर चेतावनी जारी की हुई है. </p><p>कई रूसी मीडिया संस्थानों के अनुसार, रूस की दो कंपनियों ने सीरिया के सात शहरों को घुमाने के लिए एक टूर की शुरुआत की है. इस टूर की शुरुआत लेबनान की राजधानी बेरूत से शुरू होगी. </p><p>आठ दिन के इस टूर में राजधानी दमिश्क, अलेप्पो शहर और ‘रेगिस्तान की दुल्हन’ रोमन पल्माइरा शामिल है.</p><p>इस टूर की कीमत 1,950 अमरीकी डॉलर है जिसमें विमान का किराया, वीज़ा फ़ीस या इंश्योरेंस की रक़म शामिल नहीं है. </p><p>टूर को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट्स के बाद पर्यटन की रूसी फ़ेडरल एजेंसी ने सभी टूर कंपनियों को सीरिया के ऐसे टूर को रोकने के लिए कहा है और रूसी पर्यटकों को सीरिया में ‘सामान्य परिस्थितियां होने तक’ ऐसे टूर से बचने के लिए कहा है. </p><p>इस चेतावनी का थोड़ा असर हुआ है और एक किलिमंजारो ऑपरेटर ने अपने विज्ञापन को वापस ले लिया है. </p><h1>2020 में होना है टूर</h1><p>किलिमंजारो का सीरिया का पहला टूर अक्तूबर में शुरू होना था. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दूसरे टूर की घोषणा कर दी थी जो 3 अप्रैल 2020 थी. इसके बाद उसने अपने देशों की सूची से सीरिया का नाम हटा दिया है.</p><p>मिरेकल टूर ऑपरेटर कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, उसने सीरिया का अपना पहला टूर 14 मार्च 2020 को तय किया हुआ है. </p><p>इस कंपनी ने ‘लेजेंड्स ऑफ़ द मिडिल ईस्ट’ नामक अपने टूर के बारे में उन ऐतिहासिक जगहों के बारे में बताया गया है जिसे उसे टूर कराना है. हालांकि, कंपनी ने देश के संभावित ख़तरों के बारे में पर्यटकों को नहीं बताया है जो इस वक़्त युद्ध से जूझ रहा है. </p><p>टूर ऑपरेटर ने अपने यात्रा के विवरण में उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत का ज़िक्र नहीं किया है. इदलिब विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाला आख़िरी गढ़ है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वो केवल उन यात्राओं को फिर से शुरू कर रहे हैं जिन्हें राजनीतिक अस्थिरता के बाद निलंबित कर दिया गया था.</p><p>2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के बाद गृह युद्ध छिड़ गया था जिसके बाद आठ सालों में यह देश तबाह हो चुका है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50498821?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सीरिया के तेल पर क्या अमरीका ने ‘डाका’ डाला है</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50035148?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">तुर्की-सीरिया संघर्ष: सभी सैनिकों को सीरिया से बाहर निकालेगा अमरीका</a></li> </ul><figure> <img alt="अलेप्पो शहर" src="https://c.files.bbci.co.uk/1D95/production/_109937570_bce0cb02-d2a6-45f7-942b-fac4eed7c46c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>अलेप्पो शहर सालों की बमबारी में बर्बाद हो गया है</figcaption> </figure><h1>सोशल मीडिया पर भी है चर्चा</h1><p>इस ख़बर के सामने आने के बाद कई रूसी लोगों ने सोशल मीडिया पर हैरत भरी टिप्पणियां की हैं.</p><p>ऑटज़िल डॉट आरयू नामक एक मंच पर यूज़र ने लिखा है, &quot;देश बहुत रोचक ज़रूर है लेकिन वहां अभी जाना पागलपन है.&quot;</p><p>ब्लॉगर बेलारुका 1971 ने एक चुटकुला ट्वीट किया है, &quot;देश में घुसते ही एक मशीन गन और हेलमेट देना होगा.&quot;</p><p>एक और ब्लॉगर ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा है, &quot;टूर का ख़र्चा 2,000 डॉलर है. पैसा कैसे ख़र्च किया जाता है यह दिखाने के लिए रूसियों से पैसा लेना एक अच्छा व्यापारिक विचार है.&quot;</p><p>सीरिया जाने का विचार कई लोगों को अजीब लग सकता है हालांकि कई निडर पर्यटकों ने सीरिया घूमने का जज़्बा दिखाया था. </p><p>रूसी बॉर्डर सेवा ने कोमेसोंट बिज़नेस अख़बार को बताया था कि 2019 में 334 रूसी पर्यटक सीरिया गए थे और 2018 में यह संख्या तीन गुना थीं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50147289?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सीरिया पर रूस और तुर्की में ‘ऐतिहासिक समझौता'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50149669?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">तुर्की या सीरिया: किसका साथ दे रहे हैं पुतिन</a></li> </ul><p>मध्य पूर्व के विशेषज्ञ ग्रीगेरी लियोंटेफ़ का मानना है कि सीरिया के पर्यटन में क्षमताएं हैं और दो से तीन सालों में दस हज़ार लोग यहां आ सकते हैं. हालांकि, वो कहते हैं कि सीरिया जाने वालों में शौकिया पर्यटक और ब्लॉगर्स होंगे.</p><p>प्रसिद्ध ब्लॉगर इलिया वेरलामॉफ़ उन रूसी लोगों में शामिल हैं जो इस साल सीरिया गए थे. उन्होंने अपनी यात्रा पर एक लंबा ब्लॉग लिखा था.</p><p>उन्होंने लिखा, &quot;सीरिया में सिर्फ़ युद्ध नहीं है.&quot; वहां बड़े शहर हैं, प्राचीन खंडहर हैं, वहां रिसॉर्ट भी हैं. इस देश में कई सालों से जारी गृह युद्ध के बावजूद भी शांतिपूर्ण जीवन जारी है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें