गुमला:बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र में दहशत के बीच बंपर वोटिंग हो रही है. कठठोकवा गांव में माओवादियों ने चार शक्तिशाली बम विस्फोट किया है. उनकी मंशा पुल को उड़ाने की थी. परंतु पुल को हल्की क्षति हुई है. माओवादी जिस क्षेत्र में वोट करने से रोकना चाहते थे. उसी क्षेत्र के लोग एक-एक कर बूथ पहुंचकर वोट कर रहे हैं.
वहीं दूसरी और गुमला विधानसभा क्षेत्र में अभी तक शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सभी बूथों में वोटरों की कतार लगी हुई है. दिन के 11:00 बजे तक गुमला विधानसभा क्षेत्र में 30.40% व बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 29.51% वोटिंग हो चुकी थी.
गुमला के बूथ संख्या 215 में 15 मिनट की देरी से वोटिंग शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक इवीएम में खराबी की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ. हालांकि इससे वोटरों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है और लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ में डटे हुए हैं.झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के लिए पहले चरण की वोटिंग में सुबह 9 बजे तक गुमला विधानसभा सीट पर 12.70 फीसदी तो वहीं बिशुनपुर विधानसभा सीट में 11.12 फीसदी वोटिंग हुई है.
गुमला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक शिवशंकर उरांव डुमरी पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
बिशुनपुर ब्लॉक के घाघरा गांव स्थित काठठोकवा में उग्रवादियों ने बम विस्फोट कर पुल को उड़ा दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग वोट करने नहीं जा रहे हैं. फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इधर, जिले के उपायुक्त शशि रंजन का कहना है कि घटना से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है.
गुमला विधानसभा सीट पर भी लोग सुबह से मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं और वोटिंग कर रहे हैं. यहां एक पोलिंग बूथ पर दिलचस्प नजारा दिखा जब एक 85 वर्षीय बुुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे. गुमला के कुछ मतदान केंद्रों में वोटरों का उत्साह नहीं दिख रहा है. शहर के एसएस प्लस टू हाई स्कूल मतदान केंद्र संख्या 239 में 40 मिनट में केवल 13 मत पड़े.
झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के लिए पहले चरण के तहत 13 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. लोहरदगा विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. अति नक्सल प्रभावित होने के कारण इस इलाके में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. इस विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस दौरान लोहरदगा बाजार समिति बूथ में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं.
तमाम चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी उग्रवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बिशुनपुर ब्लॉक के घाघरा गांव स्थित पोलिंग बूथ के समीप उग्रवादियों ने बम विस्फोट किया. फिलहाल किसी भी प्रकार के जानमान के नुकसान की खबर नहीं है.