18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरन के पेट में अंडरवियर, प्लास्टिक और तौलिया

<p>उत्तरी थाईलैंड के एक नेशनल पार्क में एक हिरन मृत मिला, जिसके पेट से सात किलो कचरा निकला है. </p><p>यहां के अधिकारियों का कहना है कि कचरे में अंडरवियर, प्लास्टिक बैग, कॉफी के पैकेट और प्लास्टिक की रस्सियां हैं. </p><p>खुन सथान नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि हिरन लंबे समय से प्लास्टिक खा रहा […]

<p>उत्तरी थाईलैंड के एक नेशनल पार्क में एक हिरन मृत मिला, जिसके पेट से सात किलो कचरा निकला है. </p><p>यहां के अधिकारियों का कहना है कि कचरे में अंडरवियर, प्लास्टिक बैग, कॉफी के पैकेट और प्लास्टिक की रस्सियां हैं. </p><p>खुन सथान नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि हिरन लंबे समय से प्लास्टिक खा रहा था. इस साल की शुरुआत में ड्यूगोंग का एक बच्चा प्लास्टिक खाने से मर गया था. </p><p>इस ड्यूगोंग की तस्वीरें थाईलैंड में उस वक़्त काफ़ी वायरल हुई थीं, जब उसे बचाने की कोशिश की गई थी. हालांकि कुछ महीनों में वो मर गया था. बाद में इसकी जांच हुई तो पता चला कि उसकी मौत प्लास्टिक खाने से हुई है.</p><p>25 नवंबर को इस हिरन के बारे में पार्क के अधिकारी को जानकारी मिली. यह हिरन 10 साल का था. इसके पेट में रबर के दस्ताने, नूडल्स और एक छोटा तौलिया भी था. </p><p>बीबीसी थाई से वाइल्ड लाइफ़ एंड प्लांट कंज्वर्वेशन डिपार्टमेंट ने कहा, ”हम लोगों का मानना है कि हिरन लंबे समय से प्लास्टिक खा रहा था.” अधिकारियों का मानना है कि प्लास्टिक ने खाने का पोषण करने नली को बंद कर दिया था. इसे लेकर और भी जांच की जा रही है. </p><p>सोशल मीडिया पर पार्क में कूड़ा फैलाने वालों की लोग आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पार्क में घूमने आने वाले लोग कूड़ा फैलाकर चले जाते हैं. </p><p>फ़ेसबुक पर एक व्यक्ति ने लिखा है, ”जब आप नेशनल पार्क जाएं तो कचरा अपने साथ लाएं. कुछ तो ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.” एक ने लिखा है कि कूड़ा नहीं फैलाने की आदत बचपन में ही डालनी चाहिए क्योंकि बाद में ये आदत मुश्किल से ही आती है. </p><p>पार्क के अधिकारियों का कहना है कि प्लास्टिक और अन्य तरह के कचरों को रोकने के लिए और काम किया जाएगा. इसके साथ ही इसके लिए एक कमिटी बनाई जाएगी जो लोगों को कचरों को लेकर जागरूक करेगी. </p><p>थाईलैंड में प्लास्टिक बैग जमकर इस्तेमाल होता है. ग्रीनपीस का कहना है कि 75 अरब प्लास्टिक बैग हर साल थाईलैंड में फेंके जाते हैं. देश के पर्यावरण मंत्री का कहना है कि बड़े खुदरा विक्रेता जनवरी 2020 से सिंगल यूज प्लास्टिक देना बंद कर देंगे. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें