काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है. उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी. वह अगले कुछ दिन अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में रहेंगे. ओली का गुर्दा प्रतिरोपण भी हो चुका है लेकिन उनके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.
ओली (67) का अपेंडिक्स फट गया था जिसके बाद मंगलवार को महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के मनमोहन कार्डियोथेरासिक वस्क्युलर ऐंड ट्रांसप्लांट सेंटर में उनकी सर्जरी हुई.
ओली के प्रेस सलाहकार सूर्या थापा ने कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है और कोई गंभीर समस्या नहीं है.” मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि पेट में दर्द के बाद ओली सुबह नौ बजे अस्पताल पहुंचे. वर्ष 2007 में ओली का भारत में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था. लेकिन उनके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं इसलिए उन्हें नियमित तौर पर अस्पताल जाना पड़ रहा है.
सर्जरी के बाद थापा ने कहा, ‘अपेंडिसाइटिस का पता चला था और उनके पेट में भी संक्रमण था. उनकी सर्जरी की गई और उनकी सेहत स्थिर है.’ प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार अरूण सयामी ने कहा, ‘वह कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे. उनके साथ चिकित्सा संबंधी जटिलताएं हैं जिन्हें देखते हुए हम उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रखेंगे.”