राकेश वर्मा
पहली बार 1972 में विधायक बने थे छत्रुराम : वर्ष 1972 के विधानसभा चुनाव में छत्रुराम महतो भारतीय जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़े, जिनका चुनाव चिह्न दीया था. इस बार वह पहली बार विधायक बने. दूसरी बार वर्ष 1977 में गोमिया से जनता पार्टी से विधायक बने. वर्ष 1980, 1995 तथा 2005 में भाजपा से विधायक बने. श्री महतो एकीकृत बिहार सरकार में वित्त राज्य मंत्री के अलावा बिहार विधानसभा में मुख्य सचेतक भी रहे. साथ ही बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी रहे. झारखंड सरकार में मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रहे.

