यरुशलमः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उपर भ्रष्टाचार, घूसखोरी, विश्वासघात और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. इजरायल के अटॉर्नी जनरल ने गुरुवार को नेतन्याहू के उपर ये आरोप लगाए.
अटॉर्नी जनरल ने बताया कि नेतन्याहू के उपर तीन अलग-अलग मामलों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया जाता है. किसी मामले में उन पर घुसखोरी का आरोप भी लगाया गया है. नेतन्याहू ने हालांकि इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
उनका कहना है कि ये सभी आरोप राजनीतिक षड़यंत्र से प्रेरित हैं जिसका उद्देश्य मुझे सत्ता से गिराना है. उन्होंने कहा कि वे इस पर आधिकारिक बयान जारी करेंगे. इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पहले सत्तासीन प्रधानमंत्री होंगे जिन पर घूसखोरी जैसे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.