छतरपुर : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज एक चुनावी सभा में कहा कि राज्य की हालत बदतर हो गयी है. चारों ओर भुखमरी और भय का माहौल है. कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है, बावजूद इसके भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री हाथी उड़ाने में नौ सौ करोड़ खर्च कर रहे हैं.
जब झारखंड राज्य अलग का निर्माण हुआ और मेरे नेतृत्व में सरकार बनी तो 28 माह के कार्यकाल में मैंने प्रदेश की बेहतरी के लिए काम किया. कानून व्यवस्था को मजबूत किया. गांवों में शिक्षा का अलख जगाया, लेकिन षडयंत्र के तहत मुझे मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया.