भोपाल: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके माध्यम से कुल 96 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की अंतिम तारीख 09 दिसंबर 2019 है. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी यही है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2020 को होगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क- राज्य सेवा और राज्य वन सेवा के सिंगल पेपर में शामिल होने के इच्छुक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं दोनों पेपर में शामिल होने के लिए 2 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. दोनों सेवाओं के सिंगल पेपर में शामिल होने इच्छुक मध्य प्रदेश आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 750 रुपये तो वहीं दोनों पेपर के लिए 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
मध्य प्रदेश राज्य सेवा- इसमें कुल 94 लोगों की नियुक्ति की जानी है. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा- इसमें कुल दो लोगों की नियुक्ति होनी है. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. शारीरिक दक्षता से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://mppsc.nic.in/ को विजिट करें.