<p>महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक 105 सीटें जीतने वाली पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. </p><p>हालांकि, अभी तक यह साफ़ नहीं है कि बीजेपी ने इस निमंत्रण को स्वीकार किया है या नहीं. बीजेपी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल कोश्यारी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया था. </p><p>वहीं, आज शनिवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन का अंतिम दिन था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए अब तक 14 दिन बीत चुके हैं और बीजेपी-शिवसेना के बीच बयानबाज़ियों का दौर चालू है.</p><p>बीजेपी और शिवसेना दोनों ने चुनाव में गठबंधन किया था और चुनाव परिणामों में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं.</p><figure> <img alt="महाराष्ट्र: राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/1099/production/_109594240_ef5e0830-bd7a-4c7e-8789-5555b53cadf1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>दोनों पार्टियों ने एक गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीतने के बाद अब मुख्यमंत्री पद पर दोनों की सहमति नहीं बन पा रही है. </p><p>शिव सेना की मांग है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे. उनका दावा है कि बीजेपी ने चुनावों से पहले इसका वादा किया था जो उसे अब पूरा करना चाहिए. वहीं बीजेपी का कहना है कि उसने शिवसेना से ऐसा कोई वादा नहीं किया था. </p><h3>शिवसेना की प्रतिक्रिया</h3><p>गुरुवार को शिवसेना के 56 विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके निवास मातोश्री पर मुलाक़ात की थी. जिसके बाद विधायकों को मातोश्री के पास ही स्थित रंगशारदा होटल में भेज दिया गया. शिवसेना का इस पर कहना था कि राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ी से बदल रही हैं इसलिए उन्हें होटल में रखा गया है. </p><p>जब शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत से सवाल पूछा गया था कि उनके विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त की कोशिश की जा रही है. इस सवाल पर उन्होंने कहा था कि कोशिशें हमेशा की जाती हैं. हालांकि उन्होंने विधायकों को होटल में ठहराए जाने की बात को अफ़वाह बताया. </p><figure> <img alt="महाराष्ट्र: राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/5EB9/production/_109594242_c459cf2d-fbd6-458d-b575-cf5a3b505da8.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनके पास बहुमत है और मुख्यमंत्री उनका बनेगा और वह सदन में यह करके दिखाएंगे.</p><p>संजय राउत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाक़ात कर चुके हैं. अगर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी साथ आ जाएं तो तीनों दलों का आंकड़ा 154 सीटें पहुंच जाता है जो बहुमत से नौ सीटें अधिक हैं.</p><p>लेकिन शरद पवार कह चुके हैं कि जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है और वो उसका सम्मान करेंगे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
महाराष्ट्र: राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया
<p>महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक 105 सीटें जीतने वाली पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. </p><p>हालांकि, अभी तक यह साफ़ नहीं है कि बीजेपी ने इस निमंत्रण को स्वीकार किया है या नहीं. बीजेपी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement