सेना में ऑफिसर बनने की राह
Advertisement
सीडीएस से बनेगी सेना में ऑफिसर बनने की राह
सेना में ऑफिसर बनने की राह अवसर डेस्क भारतीय सेना में ऑफिसर के तौर पर जॉब शुरू करने के लिहाज से सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) बेहद महत्वपूर्ण है. सीडीएस- (I), 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. संघ लोक सेवा आयोग की अोर से वर्ष में दो बार आयोजित होनेवाली यह परीक्षा […]
अवसर डेस्क
भारतीय सेना में ऑफिसर के तौर पर जॉब शुरू करने के लिहाज से सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) बेहद महत्वपूर्ण है. सीडीएस- (I), 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. संघ लोक सेवा आयोग की अोर से वर्ष में दो बार आयोजित होनेवाली यह परीक्षा भारतीय सेना के प्रमुख अंगों थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना में बतौर आॅफिसर आगे बढ़ने का मौका देती है. सीडीएस- (I), 2020 में संभावित रिक्तियों की संख्या 418 है. अकादमी एवं कोर्स के अनुसार इन रिक्तियों की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी, 2020 को किया जायेगा. सीडीएस के लिए आप अपनी तैयारी को मुकम्मल कर सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
अावेदन के लिए योग्यता
भारतीय सैनिक अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई के लिए किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री, वायु सेना अकादमी के लिए डिग्री (10+2 फिजिक्स एवं मैथ्स के साथ) या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वैवाहिक स्थिति, आयु सीमा, शारीरिक मानक की विस्तृत जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. यूपीएससी की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को वरीयता के आधार पर एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. अंतिम रूप से चुने गये अभ्यर्थी प्रशिक्षण में शामिल होंगे.
सीडीएस में सफलता हासिल करनेवाले अभ्यर्थियों को भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश मिलता है. प्रशिक्षण पूरा करनेवाले अभ्यर्थी सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त करते हैं.
परीक्षा का पैटर्न : भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी एवं वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए कुल 300 अंक के तीन पेपर होंगे. अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित के क्रमश: 100-100 अंक के पेपर होंगे. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए कुल 200 अंक के दो पेपर होंगे.
पहला पेपर 100 अंक का अंग्रेजी एवं दूसरा पेपर 100 अंक का सामान्य ज्ञान का होगा. सभी विषयों के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रारंभिक गणित के प्रश्न मैट्रिकुलेशन स्तर के होंगे, अन्य विषयों का पेपर स्नातक स्तर का होगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के लिए बुलाया जायेगा, जिसके तहत बुद्धि तथा व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार होगा. लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं एसएसबी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
सीडीएस-(I), 2020 का आयोजन 2 फरवरी, 2020 को किया जायेगा. परीक्षा के आयोजन में तकरीबन तीन माह का समय है और आपके पास अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए भी कुल इतना ही समय है.
अब जरूरी है कि आप अभी तक पढ़े गये पाठ्यक्रम का रिवीजन भी शुरू कर दें. प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें. इसके साथ ही कठिन लगनेवाले विषय एवं प्रश्नों की पहचान कर उसे फिर से समझने का प्रयास करें.
पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को जरूर हल करें. मॉक टेस्ट भी जरूर दें. मॉक टेस्ट परीक्षा की तैयारी लिए बहुत मददगार होता है. इससे प्रश्नों के पैटर्न को समझने एवं गति बढ़ाने में मदद मिलती है.
सीडीएस में सफलता के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी तो करें ही, साथ ही व्यक्तित्व परीक्षण के लिए स्वयं को तैयार करें और अपनी शारीरिक फिटनेस का पूरा ख्याल रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement