भारत सरकार ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते में शामिल नहीं होने का फैसलाकिया है. आरसीईपी में 10 आसियान देशों के अलावा छह मुक्त व्यापार साझेदार चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.
भारत ने आरसीईपी से बाहर निकलने का फैसला लिया है. वर्ष 2012 में भारत ने इसमें शामिल होने की रजामंदी जतायी थी, लेकिन घरेलू उद्योगों से जुड़े मुद्दों का समाधान नहीं होने पर अंतत: इस समझौते से बाहर रहने का फैसला किया है. भारत सरकार के मुताबिक इस फैसले में घरेलू उद्योगों के हितों को सर्वोपरि रखा गया.