दुनियाभर में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करनेवाले करोड़ों उपभोक्ता हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो अपने ब्राउजर को गूगल के लेटेस्ट वर्जन से जल्द ही अपडेट कर लें. गूगल ने क्रोम के लिए एक फिक्स रोलआउट किया है, जो इसे हैकिंग से बचाता है. ब्राउजर अपडेट न करने पर हैकर्स द्वारा आपके डिवाइस को हैक करने की आशंका काफी बढ़ जाती है.
हैकर्स बड़ी आसानी से ब्राउजर मेमोरी में स्टोर डेटा को करप्ट या मोडिफाइ कर सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब हैकर्स के पास डिवाइस की पूरी एक्सेस हो. गूगल का कहना है कि इस खतरे से बचने के लिए फिक्स रोलआउट कर दिया गया है. आनेवाले दिनों में यह सभी यूजर्स को मिल जायेगा. आप चाहें तो इस अपडेट को मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको क्रोम ब्राउजर में दायीं तरफ दिये गये तीन डॉट पर क्लिक कर ‘हेल्प’ में जाकर ‘अबाउट गूगल क्रोम’ में
जाना होगा. कंपनी ने आईओएस, मैक, विंडोज और लिनक्स के ब्राउजर को क्राेम 78 सेअपडेट किया है. क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन (मैक, विंडोज और लिनक्स) में न्यू टैब पेज, ए-क्लिक-टू-कॉल फीचर और न्यू टैब ओवरलेज में नया कस्टमाइज ऑप्शन दिया गया है. साथ ही गूगल क्रोम यूजर अब खास फीचर के जरिये डेस्कटॉप पर दिखनेवाले नंबर्स पर कॉल भी कर सकते हैं.