11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख़ ख़ान: बॉलीवुड के किंग ख़ान ने कैसे मनाया अपना 54वां जन्मदिन

<p>हिंदी फ़िल्मों के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ ख़ान शनिवार को 54 वर्ष के हो गए. उन्होंने मुंबई में अपने घर ‘मन्नत’ पर अपना जन्मदिन मनाया.</p><p>आधी रात को घर की बालकनी से निकलकर उन्हें अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया.</p><p>शाहरुख़ ख़ान ने सिर्फ़ अपने फ़ैन्स को झलक ही नहीं दिखाई बल्कि कुछ फ़ैन्स से […]

<p>हिंदी फ़िल्मों के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ ख़ान शनिवार को 54 वर्ष के हो गए. उन्होंने मुंबई में अपने घर ‘मन्नत’ पर अपना जन्मदिन मनाया.</p><p>आधी रात को घर की बालकनी से निकलकर उन्हें अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया.</p><p>शाहरुख़ ख़ान ने सिर्फ़ अपने फ़ैन्स को झलक ही नहीं दिखाई बल्कि कुछ फ़ैन्स से वो ख़ुद मिले भी. </p><p>हाल ही में नेटफ़्लिक्स पर ‘माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन’ नामक कार्यक्रम में शाहरुख़ ने कहा था कि उन्होंने एक पत्रिका के संपादक को धमकी दी थी जिसके बाद उन्हें एक रात के लिए जेल जाना पड़ा था.</p><p>शाहरुख़ ख़ान कह चुके हैं कि उनके लिए उनका घर मन्नत बहुत क़रीब है. नेटफ़्लिक्स के कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वह हमेशा से चाहते थे कि उनका घर समुद्र के किनारे हो इसीलिए उन्होंने मन्नत ख़रीदा.</p><p>शाहरुख़ का कहना है कि वह हॉलीवुड एक्टर माइकल.जे.फॉक्स को ना सिर्फ़ एक्टिंग में आने का प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं बल्कि उनको अपना गुरू भी मानते हैं.</p><p>शाहरुख़ ख़ान बताते हैं कि बचपन में अगर किसी अंग्रेज़ी कलाकार ने उनको प्रेरित किया या कुछ सिखाया तो वह हॉलीवुड एक्टर माइकल.जे.फॉक्स थे. </p><p><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/videos/1003303373346040/">https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/videos/1003303373346040/</a></p><p>वह कहते हैं कि उनको माइकल.जे.फॉक्स का एक्टिंग करने का स्टाइल, ज़िंदादिली बहुत पसंद आती थी. वह उनकी कई फ़िल्में देखते थे. शाहरुख़ ने बताया कि एक्टिंग के कई हुनर उन्होंने उन्हें देखकर सीखें.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें