<figure> <img alt="स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" src="https://c.files.bbci.co.uk/6898/production/_109467762_579a353d-72c2-4c96-8bf1-86eb48bd6d23.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>स्टैच्यू ऑफ यूनिटी</figcaption> </figure><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 अक्टूबर) सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. </p><p>इसी दिन गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास केवड़िया में स्थित इस 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के लोकार्पण का एक साल भी पूरा हो रहा है. </p><p>इसके साथ ही पीएम मोदी केवड़िया कॉलोनी के आसपास कुछ परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. लेकिन, मीडिया में इस तरह की ख़बर है कि पीएम केवड़िया कॉलोनी को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा कर सकते हैं या बाद में ऐसा हो सकता है. </p><p>इन्हीं ख़बरों ने केवड़िया कॉलोनी में और उसके आसपास रहने वालों में भ्रम पैदा कर दिया है. </p><figure> <img alt="खेत में हल जोतते किसान" src="https://c.files.bbci.co.uk/12BE8/production/_109467767_9a3fd749-b41d-4d59-97fe-c5e0a1e55104.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>ज़मीन खोने का डर</h1><p>यहां रहने वाले एक शख़्स दिलीपभाई ने बीबीसी से बात करते हुए अपने इन्हीं चिंताओं के बारे में बताया. दिलीपभाई श्रेष्ठ भारत भवन के निर्माण में अपनी ज़मीन खो दी. </p><p>उन्होंने कहा, ”हमें विशेष दर्जा नहीं चाहिए. हम नहीं चाहते कि केवड़िया को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया जाए या विशेष दर्जा दिया जाए. लेकिन, हमें सुनता कौन है? ये उनकी सरकार है और वो जो चाहें कर सकते हैं. हमारी ज़मीन जबरन छीन ली गई और उस पर निर्माण कार्य चल रहा है. हमारी रोज़ी रोटी दांव पर है.” </p><p>यहां लोगों को डर है कि अगर केवड़िया और उसके आसपास का इलाक़ा सीधे केंद्र सरकार के तहत आता है तो वो अपनी ज़मीन खो सकते हैं. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46010227?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पटेल की गगनचुम्बी मूर्ति के नीचे पानी को क्यों तरस रहे किसान</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46031092?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या भूकंप की मार झेल पाएगी सरदार पटेल की मूर्ति?</a></li> </ul><p>इसी तरह का डर ज़ाहिर करते हुए दिलीपभाई कहते हैं, ”विशेष दर्जे के बाद वो कोई भी ज़मीन अधिग्रहण कर सकते हैं.” </p><p>दिलीपभाई का आरोप है कि पीएम मोदी के ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाने को लेकर इलाक़े में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं. इसके चलते आसपास के गांवों के कई आदिवासी अपनी रोज़ी रोटी खो चुके हैं. </p><p>दिलीपभाई की ज़मीन भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास ‘बेस्ट भारत भवन’ के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है. </p><p>उन्होंने बताया कि उन्हें इसके एवज़ में 40-45 किमी. दूर ज़मीन दी जा रही थी लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया. दिलीपभाई कहते हैं, ”हम अपनी ज़मीन नहीं देंगे.” </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46031113?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नरेंद्र मोदी को सरदार पटेल से इतना लगाव क्यों है?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-43081730?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नेहरू और पटेल के बीच कैसे रिश्ते थे?</a></li> </ul><figure> <img alt="स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" src="https://c.files.bbci.co.uk/16F18/production/_109467939_fd878ed8-dd9b-4ea9-901a-06c7d1caf631.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>इन आदिवासियों के बीच काम करने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता लखन मुसाफिर ने बीबीसी गुजराती को बताया कि यहां पर केंद्र शासित प्रदेश बनने को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है. </p><p>लखन मुसाफिर कहते हैं, ”पिछले पांच सालों से ऐसी कई अटकलों के बारे में सुन रहे हैं. चाहे जो भी वजह हो लेकिन हम नहीं चाहते कि केवड़िया कॉलोनी के लिए, केंद्र शासित प्रदेश या विशेष दर्जा घोषित किया जाए.”</p><p>”क्या सरकार हमारी ज़मीन लेना चाहती है या यहां लगे प्रतिबंध हटाना चाहती है? हमारी ज़मीन पहले ही ले ली गई है. हमारी रोज़ी-रोटी छीन ली गई है. अब वो लोग हमें यहां से दूर भेजना चाहते हैं? क्या बाहर की कंपनियों को हमारी ज़मीन दी जा रही है? कई इमारतें बन रही हैं लेकिन इससे स्थानीय आदिवासियों को क्या फ़ायदा है?”</p><p>मुसाफिर कहते हैं, ”असीमित शक्तियों के साथ सरकार कुछ भी कर सकती है, लेकिन हम अपनी ज़मीन कभी नहीं देंगे. क्या यहां के लोग एक रुकावट हैं?”</p><p>यहां तक कि आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले आनंद मज़गांवकर कहते हैं कि यहां का आदिवासी समुदाय चिंता में है. </p><p>बीबीसी गुजराती को उन्होंने बताया, ”सरकार ऐसा कोई क़दम उठा सकती है, इस तरह की अटकलों ने आदिवासी समुदाय में नाराज़गी पैदा कर दी है. पंचायत विस्तार अनुसूचित क्षेत्र अधिनियम (पेसा) के मुताबिक इसके लिए सरकार को पहले ग्राम सभा से इजाजत लेनी होगी. ये अधिनियम आदिवासियों को विशेष शक्तियां देता है. क्या सरकार केंद्र शासित प्रदेश या विशेष दर्जे के ज़रिए इस अधिनियम को ख़त्म करना चाहती है?”</p><p>”सरकार के इस कदम का विरोध करने के लिए ग्राम सभा ने पिछले दिसंबर से तीन या चार बैठकें की हैं. फिर भी क्यों सरकार इस कदम पर विचार कर रही है?”</p><p>आनंद मज़गांवकर ने पूछा, ”इस इलाक़े को केंद्र शासित प्रदेश बनाने या विशेष दर्जा देने की ज़रूरत क्यों है? क्या स्थानीय लोग सरकार के लिए एक बाधा की तरह हैं?” </p><figure> <img alt="मेधा पाटकर (फ़ाइल तस्वीर)" src="https://c.files.bbci.co.uk/88A0/production/_109467943_e847ac52-0f18-474f-b970-dea55286d7fb.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>मेधा पाटकर (फ़ाइल तस्वीर)</figcaption> </figure><h1>क्या कहती हैं मेधा पाटकर</h1><p>उन्होंने कहा, ”हम ये जानना चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को कौन-सी 30 परियोजनाओं का उद्घाटन करना चाहते हैं. हाई कोर्ट ने स्टैचू ऑफ़ यूनिटी के आसपास के गांवों जैसे केवड़िया, कोठी, नवगाम और अन्य गावों के खेतों से नई सड़क बनाने पर रोक लगाई है. इन गावों की फसलों के बीच से सड़क बनाना इस रोक के ख़िलाफ़ है.”</p><p>मेधा पाटेकर कहती हैं, ”यहां पर पेसा लागू है, तो ग्राम सभा की अनुमति के बिना कुछ भी करना गैर-क़ानूनी है. अगर पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर यहां के 72 गांवों को बर्बाद किया गया तो लोग सरकार को कभी माफ़ नहीं करेंगे. अगर विपक्ष इस मुद्दे को नहीं उठाता है तो ये माना जाएगा कि पार्टियां आदिवासियों का पक्ष नहीं ले रही हैं.” </p><h1>क्या केवड़िया को विशेष दर्जा मिलेगा?</h1><p>हांलाकि, गुजरात सरकार ने केवड़िया को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की किसी भी योजना से इनकार किया है. </p><p>गुजरात के मुख्य सचिव जे. एन. सिंह ने कहा कि ये मीडिया रिपोर्ट्स बिना किसी आधार के हैं. </p><p>अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट दी गई थी जिसके मुताबिक केवड़िया को विशेष दर्जा दिया जाएगा. </p><p>इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी बनने से केवड़िया के आसपास पर्यटन में बढ़ोतरी हुई है और इसके बेहतर प्रबंधन के लिए ऐसे क़दम पर विचार किया जा रहा है. </p><p>रिपोर्ट में ये भी लिखा गया था कि केवड़िया को मौजूदा ग्राम पंचायत से अलग किया जाएगा. </p><p>इंडियन एक्सप्रेस ने जे. एन. सिंह के हवाले से लिखा था, ”ग्राम पंचायत केवड़िया कॉलोनी की प्रशासनिक ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है. यहां चीजें आसान करने के लिए हम इसे स्पेशल ज़ोन बनाने पर काम कर रहे हैं.”</p><p>इस रिपोर्ट में नर्मदा के जिला कलेक्टर और स्टैचू ऑफ़ यूनिटी के सीईओ आईके पटेल से भी बात की गई है. </p><p>आईके पटेल के हवाले से लिखा गया है, ”केवड़िया कॉलोनी में सफाई और पानी की आपूर्ति जैसी बुनियादी नागरिक जरूरतों को ग्राम पंचायत पूरा नहीं कर सकती. सरकार ज़ल्द ही केवड़िया कॉलोनी के लिए एक अलग निकाय बनाने पर फैसला लेगी.” </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
गुजरात में एक केंद्र शासित प्रदेश का शोर क्यों
<figure> <img alt="स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" src="https://c.files.bbci.co.uk/6898/production/_109467762_579a353d-72c2-4c96-8bf1-86eb48bd6d23.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>स्टैच्यू ऑफ यूनिटी</figcaption> </figure><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 अक्टूबर) सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. </p><p>इसी दिन गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास केवड़िया में स्थित इस 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement