इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर अपना आखिरी कार्ड खेला है.
उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया इस मुद्दे की अनदेखी कर रहा है. इस्लामाबाद में कश्मीर की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बनायी गयी मानव शृंखला’ में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया हांगकांग के प्रदर्शनों को पूरा कवरेज दे रहा है, लेकिन कश्मीर मुद्दे की अनदेखी कर रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी लोग जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले को कबूल नहीं करेंगे और पाबंदियां हटने के बाद बाहर निकलेंगे. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी ने गलती की है. उन्होंने अपना आखिरी कार्ड खेला है, लेकिन कश्मीर की जनता कभी इसे मंजूर नहीं करेगी. खान ने कहा कि कश्मीर के लोगों को कोई डर नहीं है क्योंकि सात दशक से वे जिन हालात में रहे हैं, उनका डर खत्म हो गया है. इस्लामाबाद के बीचो-बीच डी-चौक पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक जमा हुए और मानव शृंखला बनायी.
गाैरतलब है कि इमरान खान की तीन दिवसीय चीन यात्रा के ठीक बाद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भारत आये हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में उनका स्वागत कर रहे हैं. मोदी और जिनपिंग की इस मुलाकात पर पाकिस्तान की भी नजरें टिकी हैं. पाकिस्तान को उम्मीद है कि चीन भारत सरकार के समक्ष 5 अगस्त को कश्मीर पर लिये गये फैसले के मुद्दे को उठायेगा. कश्मीर के मसले पर चीन खुलकर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के साथ रहा है. यहां तक कि कश्मीर मुद्दे को यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों में भी चीन ने उसका साथ दिया. चीन अब भी इस बात पर कायम है कि वह कश्मीर के बारे में 5 अगस्त को किये गये भारत सरकार के एकतरफा फैसले का विरोध करता है. चीन ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है वे कश्मीर को लेकर ऐसे फैसले से बचें.