वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स को तीन दिन पहले दिल का दौरा आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है. लॉस वेगास स्थित एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इसकी जानकारी दी गयी.
डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति नामांकन 2020 के उनके अभियान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सैंडर्स (78) ने कहा कि वह ‘बेहतर’ महसूस कर रहे हैं. उनके डॉक्टरों ने बयान में कहा कि सैंडर्स को दिल का दौरा पड़ा था.
उन्होंने कहा, ‘अवरुद्ध कोरोनरी धमनी में दो स्टेंट लगाये गये हैं. अन्य सभी धमनियां सही थीं.’ सैंडर्स ने मंगलवार को सीने में तकलीफ महसूस करने के बाद व्हाइट हाउस के लिए अपनी दावेदारी को टाल दिया.