10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी पहुँचे अमरीका, क्या होगा ”Howdy Modi” में?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिन के दौरे पर अमरीका पहुँच चुके हैं. इस दौरे में उनकी अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दो बार मुलाक़ात होगी. पहली मुलाक़ात होगी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में जहाँ मोदी अमरीका में बसे भारतीयों को संबोधित करेंगे. ह्यूस्टन में होनेवाले ‘Howdy Modi’ समारोह में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप […]

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिन के दौरे पर अमरीका पहुँच चुके हैं.

इस दौरे में उनकी अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दो बार मुलाक़ात होगी.

पहली मुलाक़ात होगी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में जहाँ मोदी अमरीका में बसे भारतीयों को संबोधित करेंगे.

ह्यूस्टन में होनेवाले ‘Howdy Modi’ समारोह में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अमरीका के लगभग 50 सांसद भी शरीक होंगे.

दोनों नेता 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में भी मुलाक़ात करेंगे जहाँ मोदी संयुक्त राष्ट्र के सालाना महाधिवेशन के लिए मौजूद होंगे.

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ मोदी और ट्रंप के बीच 24 सितंबर को होनेवाली मुलाक़ात में औपचारिक बातचीत होगी जबकि 22 सितंबर को अमरीकी राष्ट्रपति अमरीका में बसे भारतीयों के एक आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं.

पढ़िएः

क्या होगा ‘Howdy Modi’ में

‘Howdy Modi’ समारोह का आयोजन अमरीका के टेक्सस प्रदेश में बसे भारतीयों के एक संगठन टेक्सस इंडिया फ़ोरम (टीआईएफ़) ने किया है.

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में होनेवाला तीन घंटे का ये कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा.

यहाँ मोदी और ट्रंप की मौजूदगी में संगीत-नृत्य की प्रस्तुति होगी जिसके बाद दोनों नेता वहाँ लोगों को संबोधित भी करेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समारोह की शुरूआत 90 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी जिसमें अमरीका में बसे भारतीयों के अमरीका से जुड़ाव को दर्शाया जाएगा.

इस प्रस्तुति में पूरे अमरीका से आए लगभग 400 कलाकार और अन्य लोग हिस्सा लेंगे. इसमें 27 ग्रुप अपनी प्रस्तुतियाँ पेश करेंगे.

ये कार्यक्रम हिंदी, अंग्रेज़ी और स्पैनिश भाषा में प्रसारित किया जाएगा.

टीआईएफ़ के अनुसार इस समारोह में 50,000 से ज़्यादा लोग मौजूद होंगे.

बताया जा रहा है कि समारोह में अमरीका के लगभग 60 सांसद भी मौजूद रहेंगे जिनमें हवाई से अमरीका की पहली हिंदू महिला सांसद तुलसी गैबार्ड और इलिनॉय से सांसद राजा कृष्णमूर्ति शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें