ह्यूस्टन : अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा के पहले दिन शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ हुई बैठक कामयाब रही. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि यह बैठक ऊर्जा सुरक्षा के लिए साथ मिल कर काम करने और भारत-अमेरिका के बीच साझा निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर केन्द्रित थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि आते ही सीधे काम शुरू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के सीईओ के साथ अभी एक सफल गोलमेज बैठक सम्पन्न की. बातचीत भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा सुरक्षा के लिए साथ मिल कर काम करने और साझा निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर केन्द्रित थी.
इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अमेरिका के कई शीर्ष तेल कम्पनियों के सीईओ के साथ मोदी की तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की थीं. पीएमओ ने साथ ही लिखा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करते हुए. ह्यूस्टन में पहली बैठकों में से एक… प्रधानमंत्री ऊर्जा क्षेत्र के सीईओ के साथ. भारत और अमेरिका इस क्षेत्र में सहयोग में विविधता लाना चाहता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां ‘एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम’ में रविवार को ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करने वाले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस समारोह में शिरकत करेंगे. पोप के अलावा अन्य किसी विदेशी नेता के लिए यहां आयोजित किया जा रहा यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है.

