<figure> <img alt="नेतन्याहू / बेनी गैन्ट्ज़" src="https://c.files.bbci.co.uk/14E29/production/_108854558_a4852fc4-1fde-4598-97e4-e892819f2e2f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>इसराइली चुनाव में मतगणना के शुरूआती रुझान के मुताबिक़ किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि इसराइल का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा. </p><p>अभी तक हुए 60 प्रतिशत मतों की गिनती के मुताबिक़, मौजूदा प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और वाम रुझान वाले उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैन्ट्ज़ की अगुवाई वाली पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. </p><p>परिणामों से संकेत मिल रहा है कि दोनों प्रमुख दलों को छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर बहुमत की सरकार बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. </p><p>बिन्यामिन नेतन्याहू इस बार रिकॉर्ड पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने की कोशिश में हैं. </p><p>सरकारी टीवी कैन के अनुसार, हालिया रुझानों से पता चलता है कि नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी 31 सीटों पर और उनके प्रतिद्वंद्वी बेनी गैन्ट्ज़ की वाम झुकाव वाली मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट को 32 सीटें मिली हैं.</p><p>प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुमत के लिए संसद में 61 सीटें चाहिए. नेतन्याहू दस साल से प्रधानमंत्री के पद पर बने हुए हैं. </p><p>69 वर्षीय नेतन्याहू का चुनावी वादा था कि अगर वो जीत कर सत्ता में आते हैं तो यहूदी बस्तियों और क़ब्ज़े वाले पश्चिमी बैंक के अन्य इलाक़ों को इसराइल में मिला लेंगे. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49665930?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नेतन्याहू ने जॉर्डन घाटी पर क़ब्ज़े की बात क्यों कही</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49716565?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इसराइल में आज चुनाव: नेतन्याहू की होगी वापसी? </a></li> </ul><figure> <img alt="इसराइल" src="https://c.files.bbci.co.uk/ABBD/production/_108856934_ad3d76b0-7a06-4906-830b-ba4ced456c5e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><h1>किसी को भी बहुमत नहीं</h1><p>वेस्ट बैंक और ग़ज़ा में एक राज्य की मांग कर रहे फ़लस्तीनियों ने इसके ख़िलाफ़ चेतावनी दी है और कहा है कि इससे शांति की उम्मीद समाप्त हो जाएगी. </p><p>गैन्ट्ज़ ने इस तरह के किसी कार्रवाई की वकालत नहीं की है. हालांकि, एक फ़लस्तीन राज्य के गठन को लेकर उनका रुख़ स्पष्ट नहीं है. नेतन्याहू की तरह उन्होंने भी यरूशलम को बांटने से इनकार किया है. </p><p>ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, केवल 60 प्रतिशत मतों की गिनती हुई है.</p><p>ब्लू एंड व्हाइट ने लिकुड पर मामूली बढ़त हासिल कर ली है और वह पहले स्थान पर है. इसके बाद अरब पार्टियों का एक गठबंधन तीसरे स्थान पर और अति रुढ़िवादी शास पार्टी चौथे स्थान पर और एक राष्ट्रवादी पार्टी इसराइल बेटीनू पांचवें स्थान पर है. </p><p>इन परिणामों के आधार पर इसराइल बेटीनू के समर्थन के बिना कोई भी नेता बहुमत हासिल नहीं कर सकता है.</p><p>पार्टी के नेता एविगडोर लीबरमैन ने फिर दोहराया कि वह केवल लिकुड और ब्लू एंड व्हाइट दोनों की सहभागिता वाली सरकार को समर्थन देंगे. </p><p>हालांकि ब्लू एंड व्हाइट ने नेतन्याहू के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है. एग्जिट पोल में भी कुछ इसी तरह के परिणाम आने का अनुमान व्यक्त किया गया था. </p><p>तेल अवीव में लिकुड पार्टी के मुख्यालय के बाहर बहुत चहल पहल नहीं दिखाई दे रही है. </p><p>संसद में आनुपातिक प्रतिनिधित्व के चलते इसराइल का इतिहास है कि 120 सदस्यीय संसद में कभी भी किसी दल को बहुमत नहीं मिला है.</p><p>इसी साल अप्रैल में हुए आम चुनावों में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने 120 में से सिर्फ़ 35 सीटें जीती थीं.</p><p><strong>ये भी पढ़ें— </strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49185676?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इसराइल में नेतन्याहू से बड़ा क्या कोई नेता नहीं है </a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
इसराइल चुनाव: एक बार फिर नेतन्याहू और बेनी गैन्ट्ज़ में कांटे की टक्कर
<figure> <img alt="नेतन्याहू / बेनी गैन्ट्ज़" src="https://c.files.bbci.co.uk/14E29/production/_108854558_a4852fc4-1fde-4598-97e4-e892819f2e2f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>इसराइली चुनाव में मतगणना के शुरूआती रुझान के मुताबिक़ किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि इसराइल का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा. </p><p>अभी तक हुए 60 प्रतिशत मतों की गिनती के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement