नयी दिल्ली: जो लोग सीमा सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर देश सेवा की इच्छा रखते हैं उनके लिए एक सुनहरा अवसर है. दरअसल सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप ‘सी’ में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 1248 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंंत्रित किया है. इस पद के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए 22 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित होने जा रही है. पेश है इन परीक्षाओं में तैयारियों से संबंधित अहम जानकारियां…
इस लेख में परीक्षा के पाठ्यक्रम और तैयारियों से संबंधित अहम जानकारियां दी गई हैं….
सीमा सुरक्षा बल हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) की परीक्षा में तीन चरण होंगे. पहली लिखित परीक्षा होगी जिसमें क्वेश्चन ओएमआर शीट पर एमसीक्यू आधारित होगा. ये परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी. मुख्यालय (डीजी) सीमा सुरक्षा बल द्वारा निर्धारित तारीख और समय पर देशभर चयनित परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी.
परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. पूरा प्रश्न पत्र चार भागों में विभाजित होगा. इसमें फिजिक्स से 40 प्रश्न होंगे वहीं मैथ्य, कैमिस्ट्री और सामान्य अध्ययन तथा इंग्लिश से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे.
लिखित परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां निम्नलिखित हैं…
ओएमआर शीट के लिए यदि कोई पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध करता है तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा.
मुख्य ओएमआर शीट के साथ एक डुप्लीकेट ओएमआर शीट भी लगा होगा जिसे ले जाने की अनुमति उम्मीदवारों को होगी.
परीक्षा के कुछ दिनों बाद ऑनर्स शीट सीमा सुरक्षा बल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. एमसीक्यू आधारित लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची सीमा सुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट और भर्ती पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को वर्णनात्मक परीक्षा में शामिल होने की जानकारी ईमेल या एसएमएस के माध्यम से दे दी जाएगी.
वर्णनात्मक लिखित परीक्षा- इसका आयोजन 02 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए आवेदन किया है उन्हें इस चरण की परीक्षा पास करने के साथ-साथ डिक्टेशन टेस्ट भी उत्तीर्ण करना होगा. वहीं हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल वर्णनात्मक परीक्षा ही उत्तीर्ण करनी होगी.
इस विषय में एक आवश्यक सूचना ये भी है कि जो लोग पहले से बीएसएफ में कार्यरत हैं उन्हें पीएसटी/पीईटी की परीक्षा से बाहर रखा जाएगा. हालांकि इनको केवल दस्तावेजों के सत्यापन और वर्णनात्मक परीक्षण के लिए दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेना होगा.
अंतिम चिकित्सा परीक्षा या मेडिकल फिटनेस टेस्ट- इसका आयोजन 13 अप्रैल 2020 या उसके बाद किया जाएगा.
न्यूनतम विजन डिस्टेंस दोनों आंखों के लिए 6/6 और 6/9 के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार को चश्मा नहीं लगा होना चाहिए.
हाई-ग्रेड कलर विजन टेस्ट पास होना चाहिए.
आंखों में नॉक-नोज, फ्लैट फुट या वैरिकाज वेन या स्किवंट नहीं होना चाहिए. उनका ISIHARA द्वारा CP-III पास होना चाहिए.
उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि वो आवश्यक शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य मानकों को पूरा करता हो. साथ ही उसके साथ किसी भी सौंपे गए कार्य के बारे में त्रुटि का अनुभव नहीं होना चाहिए.
कैसे जारी होगा परीक्षा का अंतिम परिणाम
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और ( रेडियो मैकेनिक) के लिए अंतिम परीक्षा परिणाम अलग-अलग जारी किया जाएगा. इसके लिए योग्यता इस आधार पर तैयार की जाएगी.
अगर किसी दो उम्मीदवारों के बीच कुल प्राप्तांक में ड्रा की स्थिति बन जाती है तो ऐसी स्थिति में स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएमआर) में अधिक नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट में उच्च स्थान दिया जाएगा.
अगर दोनों परिस्थितियों में अंक समान हैं तो आयु में बड़े उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.
यदि आरक्षित श्रेणी के किसी उम्मीदवार ने बिना किसी छूट के योग्यता के आधार पर सामान्य श्रेणी में स्थान बना लिया हो तो उसे इसी श्रेणी में रखा जाएगा.
बता दें कि इस परीक्षा के लिए केवल लिखित परीक्षा में सफल हो जाना काफी नहीं होगा बल्कि उम्मीदवार को मानसिक और शारीरिक रूप से काफी फिट होना होगा. विशेषकर मानसिक मजबूती इस पद के लिए काफी अहम है.