जेनेवा : वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ युनाइटेड नेशन के 42वें मानवाधिकार की बैठक के दौरान विरोध प्रदर्शन किया. इन्होंने सिंध प्रांत में सिंधी समुदाय के लोगों के गायब होने का मामला उठाया. वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस के महासचिव लाखू लुआना ने परिषद से सिंधी लोगों को गायब किए जाने में लिप्त पाकिस्तानी एजेंसियों […]
जेनेवा : वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ युनाइटेड नेशन के 42वें मानवाधिकार की बैठक के दौरान विरोध प्रदर्शन किया. इन्होंने सिंध प्रांत में सिंधी समुदाय के लोगों के गायब होने का मामला उठाया. वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस के महासचिव लाखू लुआना ने परिषद से सिंधी लोगों को गायब किए जाने में लिप्त पाकिस्तानी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा, ‘सिंधी लोगों के लोकतांत्रिक, राजनीतिक, आर्थिक और मानवाधिकारों के संघर्षो व उनकी हर आवाज को बेरहमी से दबाने के लिए पाक एजेंसियां सिंधी नेताओं, सिविल सोसाइटी और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गायब कर रही हैं. सिंध में फरवरी 2017 से 300 से ज्यादा लोगों के लापता होने के मामले सामने आये.
पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए इन्होंने कहा, पाकिस्तान के न्याय तंत्र समेत सभी संस्थान इसका अभी तक कोई उपाय नहीं कर पाए हैं और दोषी दंड से बचे हुए हैं। इसलिए हम परिषद से यह आग्रह करते हैं कि सिंधी लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्रवाई की जाए.