मुंबई: नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने नौसेना डॉकयार्ड में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. कुल 1233 पदों के आवेदन मांगे गए हैं जिसमें से 300 पद गैर नामित ट्रेड के लिए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर या उससे पहले तक निर्धारित मानकों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
बॉयलर निर्माता – 25
गैस टर्बाइन फिटर – 26
मशीनरी नियंत्रण फिटर – 10
हॉट इंसुलेटर – 01
कंप्यूटर फिटर – 11
इलेक्ट्रॉनिक फिटर – 45
ग्यरो फीटर – 09
रडार फिटर – 24
रेडियो फिटर – 18
सोनार फिटर – 10
हथियार फिटर – 31
सिविल वर्क्स / मेसन – 32
आईसीई फिटर क्रेन – 44
जहाज फिटर – 14
उम्मीदवारों का चयन- बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इन तीनों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी. परीक्षा का आयोजन जनवरी 2020 मेे होगा जिसके आधार पर प्रारंभिक मेरिट सूची बनाई जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार का न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 65 फीसदी अंक के साथ आईटीआई की परीक्षा पास की हो. इसके अलावा उम्मीदवार को एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से समकक्ष आईटीआई/ ट्रेट टेस्ट उत्तीर्ण होना चाहिए.
जो उम्मीदवार फ्रेशर के रूप में रिगर और क्रेन ऑपरेटर (ओवरहेड स्टील उद्योग) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका केवल आठवीं पास होना काफी है.
आयुसीमा- इस पद के लिए केवल वही आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 01 अप्रैल 1999 से 31 मार्च 2006 के बीच हुआ हो. सरकारी मानदंडो के अनुसार आयुसीमा में आवश्यक छूट दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया- उम्मीदवार नेवल डॉकयार्ड मुंबई की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2019 है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bhartiseva.com/ को विजिट करें.