<p>पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ क़ानून की छात्रा के उत्पीड़न के आरोपों की जांच-पड़ताल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी बनाने का आदेश दिया है. </p><p>सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि आईजी रैंक का पुलिस अधिकारी एसआईटी का नेतृत्व करेगा.</p><p>सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की ने कुछ आशंकाएं जताई हैं. लड़की के माता-पिता ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.</p><p>जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को लड़की की शिकायत पर विस्तृत जांच-पड़ताल की निगरानी करने के लिए भी कहा है.</p><p>सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा है कि वो लड़की और उसके परिवार को अगले आदेश तक सुरक्षा मुहैया कराए.</p><p>सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एक बेंच बनाएंगे जो जांच-पड़ताल की निगरानी करेगी.</p><p>सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को ये निर्देश भी दिया है कि वो आरोप लगाने वाली लड़की का तबादला किसी दूसरे कॉलेज में करे ताकि वो एलएलएम की अपनी पढ़ाई जारी रख सके.</p><p>सुप्रीम कोर्ट ने लड़की की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश भी दिया है कि वो और दस दिन दिल्ली में रह सकती है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49493548?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का क्या है मामला</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49512828?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">संत समाज से लेकर राजनीति तक में मज़बूत रही है स्वामी चिन्मयानंद की पकड़</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी बनाने का आदेश दिया
<p>पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ क़ानून की छात्रा के उत्पीड़न के आरोपों की जांच-पड़ताल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी बनाने का आदेश दिया है. </p><p>सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि आईजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement