9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के लिए फिर से एयरस्पेस बंद कर कंगाल हो जाएगा पाकिस्तान, इमरान के लिए फैसला आसान नही

नयी दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से बुरी तरह बौखलाया पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे है. यहां यह बताना जरूरी है कि एयरस्पेस को बंद करने […]

नयी दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से बुरी तरह बौखलाया पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे है. यहां यह बताना जरूरी है कि एयरस्पेस को बंद करने के बाद भारत से ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को ही है.
इससे पहले भी पाकिस्तान इस तरह का गलती कर चुका है. आपको याद होगा जब बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में एयरस्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था. लेकिन उसका यह दांव उल्टा पड़ गया था. कारण ये कि एयरस्पेस बंद करने पर पाकिस्तान को 688 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था, जो भारत की तुलना में 200 करोड़ ज्यादा था.
जब 140 दिन बाद पाकिस्तान को होश आया तब उसने भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस खोल दिया. अभी वर्तमान में जब कोई भी देश कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की तरफ से नहीं बोल रहा साथ देश की माली हालात बद से बदतर हालत में है, ऐसे में पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद करने का फैसला सिर्फ गीदभभकी ही लग रहा है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रचने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. लेकिन उसकी सारी साजिशें फेल हो रही हैं.
बौखलाहट भरे फैसले के कारण पाकिस्तान को ही नुकसान हो रहा है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है. बेरोजगारी चरम पर है. खाने-पीने की चीजों के दाम सातवें आसमान पर हैं. बिजली संकट से कई इलाके जूझ रहे हैं.
पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी का बयान जी-7 समिट से इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद आया है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने सोमवार को परमाणु हमले की धमकी तक दी थी, लेकिन पीएम मोदी पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर ही स्वदेश लौटे
ऐसे में अगर पाकिस्तान एयरस्पेस पूरी तरह बंद करता है तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. एयरस्पेस 140 दिनों के लिए बंद रखने पर अगर पाकिस्तान को 688 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ तो पूरी तरह बंद करने पर यह आंकड़ा बहुत ऊपर पहुंच सकता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों चौतरफा मुश्किलों से घिरे हैं.
देश की अर्थव्यवस्था को किसी तरह से पटरी पर लाने में जुटे इमरान खान एयरस्पेस पर क्या फैसला लेते हैं यह तो वक्त बताएगा. लेकिन इतना तय है पाकिस्तान ऐसा करता है तो अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा. कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ एड़ी चोटी का जोर लगाने वाले इमरान खान को इससे दोहरा झटका लग सकता है।
एयरस्पेस बंद करने से होगा
पाकिस्तान अगर भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करता है तो खाड़ी देशों, पश्चिम-मध्य एशिया सहित कई देशों को जाने वाली भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट को अरब सागर का चक्कर लगाते हुए जाना पड़ेगा. ये दूरी करीब 1000 से 1200 किमी अतिरिक्त हो जाएगी. पाकिस्तान के वायुसीमा बंद करने से भारतीय एयरलाइंस को नुकसान उठाना पड़ेगा. मगर इससे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें